Corona Vaccine Dry Run : कोरोना वैक्सीन को लेकर जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल व टीएमएच में हुआ ड्राई रन, ऐसी थी तैयारी

Corona Vaccine Dry Run, jamshedpur news, जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना वैक्सीन को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी सरकारी, प्राइवेट अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ड्राइ रन (मॉक ड्रिल) का आयोजन किया गया. वैक्सीन लगाने के दौरान कौन-कौन सी परेशानी हो सकती है, उसकी लिस्ट तैयार कर उसको दूर करने पर शुक्रवार को चर्चा की गयी. टीएमएच, एमजीएम अस्पताल, अर्बन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसानगर व जुगसलाई सहित जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ड्राइ रन (मॉक ड्रिल) किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2021 9:35 AM

Corona Vaccine Dry Run, jamshedpur news, जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना वैक्सीन को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी सरकारी, प्राइवेट अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ड्राइ रन (मॉक ड्रिल) का आयोजन किया गया. वैक्सीन लगाने के दौरान कौन-कौन सी परेशानी हो सकती है, उसकी लिस्ट तैयार कर उसको दूर करने पर शुक्रवार को चर्चा की गयी. टीएमएच, एमजीएम अस्पताल, अर्बन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसानगर व जुगसलाई सहित जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ड्राइ रन (मॉक ड्रिल) किया गया.

ड्राइ रन के दौरान सबसे पहले वैक्सीन लेने आने वाले लोगों को सेंटर के पास बने घेरा में लाइन से खड़ा किया गया. उसके बाद उन लोगों को मोबाइल पर गये मैसेज की जांच कर अंदर जाने दिया जा रहा था. उसके बाद एक रूम में उनका रजिस्ट्रेशन करने के बाद दूसरे रूम में वैक्सीन देने की प्रक्रिया पूरा करने के बाद बगल में स्थित रूम को रेस्ट रूम बनाया गया है. जहां वैक्सीन लेने बाद आराम करना है. उसके बाद उन्हें छोड़ा जा रहा था. इस बीच एक व्यक्ति द्वारा बीमार होने रोल किया जिसको उपस्थित कर्मचारी स्ट्रेचर पर लेकर एंबुलेंस तक गये. जहां से उसको अस्पताल के इमरजेंसी तक ले जाया गया. कई लोगों ने वैक्सीन नहीं लेने का रोल किया. उपस्थित डॉक्टरों व नर्सों द्वारा उसकी काउंसिलिंग करते हुए वैक्सीन लेने के लिए तैयार किया. इसके लिए सेंटर के पास एंबुलेंस लगाकर रखा गया था.

Also Read: Ration Card Latest Update : झारखंड में अकेला रहने वाले वृद्ध और दिव्यांग राशन कार्डधारियों की हेमंत सोरेन सरकार ने ली सुध, अब ऐसे मिलेगा राशन

ड्राइ रन के दौरान पदाधिकारियों को जो कमी मिली उसको दूर करने पर चर्चा की गयी. एमजीएम में ड्राइ रन के लिए बनाये गये सेंटर में जगह कम होने के कारण थोड़ी परेशानी हुई. वहीं टीएमएच में इसकी पूरी व्यवस्था की गयी थी. वहां सभी काम सिस्टम से हो रहा था. इस दौरान टीएमएच के स्वास्थ्य विभाग के साथ टीएमएच के कई पदाधिकारी मौजूद थे. वहीं एमजीएम में जिला सर्विलेंस पदाधिकारी डॉ साहिर पाल, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ पीके बारला, अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी, आरसीएच पदाधिकारी डॉ बीएन उषा, डॉ नारायण, लैब टेक्नीशियन जयदीप बनर्जी, लक्ष्मी पति दास, देवानंद सहित अस्पताल व जिला स्वास्थ्य विभाग के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

बिरसानगर अर्बन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को ड्राइ रन (मॉक ड्रिल) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल पदाधिकारियों ने ड्राइ रन के बाद समीक्षा बैठक की. जिसमें जो कमी मिली उसको दूर करने पर विचार किया. इस दौरान आरसीएच पदाधिकारी डॉ बीएन उषा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डीएन सिंह, मनीष सिंह, डाटा प्रबंधक दीपक कुमार, पब्लिक हेल्थ मैनेजर प्रदीप कुमार उपस्थित थे. जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी डॉ लक्ष्मी कुमारी सहित अन्य डॉक्टर व कर्मी मौजूद थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version