Corona Vaccine Update In Jamshedpur : जमशेदपुर में टीएमएच में 69 व एमजीएम में 70 को लगी वैक्सीन, दो की तबीयत बिगड़ी

कोरोना के वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे दिन जमशेदपुर में 139 लोगों को लगी वैक्सीन

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2021 11:02 AM

Corona Vaccination In Jamshedpur, Corona Vaccine latest News Jamshedpur जमशेदपुर : कोरोना के वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे दिन सोमवार को कुल 139 लोगों को वैक्सीन दी गयी. इसमें टीएमएच में 69 व एमजीएम में 70 लोग शामिल हैं. एमजीएम अस्पताल में वैक्सीन लेने वालों में अधिकांश डॉक्टर शामिल थे. टीएमएच में वैक्सीन देने के बाद दो लोगों की तबीयत खराब हुई.

उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया. बाद में उनकी स्थिति में सुधार आया. बताया जाता है कि कई लोग खाली पेट वैक्सीन लेने आ जा रहे उनके साथ यह स्थिति पैदा हो रही है. तीसरे दिन मंगलवार को एमजीएम और टीएमएच मिलकर कुल 200 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया था. दो दिनों में 299 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.

इधर, टाटा स्टील ने कोरोना संक्रमण को लेकर अपने अधिकारियों, कर्मचारियों की यात्रा पर लगायी रोक और कोरोना टेस्ट को लेकर नियम में बदलाव किया है. कोरोना मरीजों की संख्या में कमी व टीकाकरण अभियान शुरू होने के साथ ही प्रबंधन की ओर से इंटर स्टेट यात्रा के लिए नया नियम लागू किया गया है. नये बदलाव के तहत अब कर्मचारियों और उनके परिजनों को कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य नहीं होगा. इसके पूर्व तक 72 घंटे से ज्यादा बाहर रहने वाले लोगों को टेस्ट कराना अनिवार्य था.

जिले में 97.12 हुआ कोरोना का रिकवरी रेट

जिले में रिकवरी रेट तेजी से बढ़ रहा है. इस समय कोरोना का रिकवरी रेट 97.12% पहुंच गयी है. वहीं, डेथ रेट 2.9% हो गयी है. इसके साथ ही सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी रिपोर्ट के अनुसार जिले में 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. इसमें 16 लोग शहर के हैं. वहीं, एक मुसाबनी का रहने वाला है. इसके साथ ही शहर के विभिन्न अस्पताल में इलाज करा रहे 17 लोगों को छुट्टी दे दी गयी. इसके साथ ही पूरे जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 17927 पहुंच गयी है. जबकि इसमें 17 हजार 394 लोग ठीक होकर आने घर चले गये हैं. वहीं, अभी तक पूरे जिले में 375 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version