Corona Vaccine Update : पहले दिन टीका लेनेवाले मॉनिटरिंग में, सभी 160 लोग स्वस्थ, आज भी लगेगी वैक्सीन
जमशेदपुर में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग टीका लेनेवाले 160 लोगों की कर रहा लगातार मॉनिटरिंग
जमशेदपुर : जमशेदपुर में कोरोना टीकाकरण के बाद सब कुछ ठीक है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग टीका लेनेवाले 160 लोगों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है. टीका लेने वालों ने खुद को स्वस्थ और ऊर्जावान बताया है. रविवार को उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया, पहले दिन कोरोना वैक्सीन लेने वाले सभी 160 लोग पूरी तरह स्वस्थ हैं.
किसी को कोई दिक्कत नहीं है. एक व्यक्ति (टीएमएच में) सुबह से दोपहर तक खाली पेट था, जिस कारण वैक्सीन लेने पर थोड़ी तबीयत बिगड़ी थी, लेकिन अब वह स्वस्थ है. रविवार को जिला सर्विलेंस पदाधिकारी डॉक्टर साहिर पाल ने पहले दिन के टीकाकरण अभियान को लेकर बैठक की. उन्होंने पदाधिकारियों संग टीकाकरण के दौरान मिली कमियों पर चर्चा की व सुधारने के निर्देश दिये.
पहले दिन 18 से 40 वर्ष के बीच के 84, 60 वर्ष से ऊपर के 16 और 55 महिलाओं को लगा था टीका
कोरोना महामारी के खात्मे के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज व टीएमएच में शनिवार को वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी. पहले दिन 160 लोगों को वैक्सीन दी गयी थी. इसमें डॉक्टर, पारामेडिकल व सफाईकर्मी शामिल थे. पहले दिन 55 महिलाओं ने वैक्सीन ली. वहीं, 105 पुरुषों टीका दिया गया. उम्र के अनुसार देखा जाये, तो 18 से 40 वर्ष के बीच वालों में 84 लोगों ने कोरोना वैक्सीन ली. वहीं, 41 से 60 वर्ष की उम्र के बीच के 60 लोगों ने व 60 से ऊपर 16 लोगों को टीका दिया गया. इसमें महिला व पुरुष दोनों शामिल हैं.
जिन्होंने पहले दिन कोरोना का टीका लिया है, सभी स्वस्थ और बेहतर महसूस कर रहे हैं. अब तक किसी ने कोई समस्या नहीं बतायी है. वैक्सीन लेने वाले अन्य लोगों को रविवार को कोई दिक्कत नहीं हुई है.
सूरज कुमार,
उपायुक्त
Posted By : Sameer Oraon