Coronavirus : 24 घंटों में 69 कोरोना पॉजिटिव, शहर में बने 11 नये कंटेनमेंट जोन

मंगलवार को जिले में 69 कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद बुधवार को जेएनएसी क्षेत्र में सात अौर जमशेदपुर प्रखंड क्षेत्र में एक कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं अौर सीलिंग की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2020 6:36 AM

जमशेदपुर : मंगलवार को जिले में 69 कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद बुधवार को जेएनएसी क्षेत्र में सात अौर जमशेदपुर प्रखंड क्षेत्र में एक कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं अौर सीलिंग की गयी है. जेएनएसी क्षेत्र में रोड नंबर चार वेस्ट ले आउट सोनारी, मोदी भवन साकची शीतला मंदिर, अोल्ड गंडक रोड साकची, हरिजन बस्ती धातकीडीह, लाइन नंबर आठ धातकीडीह, कोंडा बस्ती बाबूडीह, टेल्को एम-56 जीइ हॉस्टल के नजदीक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बना कर सीलिंग की गयी है.

मानगो नगर निगम क्षेत्र में पोस्ट अॉफिस रोड स्थित प्रीति अपार्टमेंट अौर मानगो आजादनगर के रोड नंबर सात बगानशाही, आजाद नगर के कुली रोड अौर परसुडीह के लाइन टोला में कंटेनमेंट जोन बना कर सीलिंग की गयी है.

साथ ही ट्यूब बारीडीह डीएस फ्लैट से चार अौर टिनप्लेट देवुन बागान से सीलिंग हटा ली गयी है. मंगलवार तक जिले में 154 कंटेनमेंट जोन बनाया जा चुका था, जिसमें से 48 स्थानों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है अौर 106 कार्यरत थे. शहर के कुछ होटलों को कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी : जिला प्रशासन शहर में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव की संख्या को देखते हुए मुसाबनी सीटीसी की तरह शहर के कुछ होटलों को कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित करने की तैयारी कर रही है.

होटलों में बनने वाले सेंटरों में बिना लक्षण वाले मरीजों को रखने की तैयारी है. ऐसे होटलों की सूची तैयार की जा रही है अौर वहां डॉक्टर तथा पारा मेडिकल स्टाफ को प्रतिनियुक्त की जायेगी. जो मरीजों का इलाज करेंगे. जिला प्रशासन द्वारा मेडिकल सेवा से जुड़े प्राइवेट प्रैक्टिशनर अौर पारा मेडिकल स्टाफों का सहयोग-सेवा लेने पर भी विचार किया जा रहा है.

नियमों का उल्लंघन करने पर दुकान कराया बंद, नोटिस : जमशेदपुर. कोरोना को लेकर लागू नियमों का उल्लंघन करने के मामले में कदमा बाजार की एक दुकान को बुधवार को नोटिस देकर बंद करा दी गयी. जिला प्रशासन की ओर से यह कार्रवाई कदमा सोनारी क्षेत्र के नोडल पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी ने की.

बच्चों को दूसरे के घर ट्यूशन न भेजें, बाहर से आने वाले 14 दिनों के होम कोरेंटिन का करें पालन : जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए घर में रहें तथा सुरक्षित रहें. अनावश्यक अपने घरों से बाहर नहीं निकलें. निकलने पर कम से कम दो मीटर की दूरी रखते हुए सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें. लोगों से भीड़ का हिस्सा नहीं बनने, किसी सार्वजनिक स्थल पर नहीं जाने तथा अपने भोजन में प्रचुर मात्रा में विटामिन खाद्य पदार्थ को शामिल करने, जिससे शरीर में रोग तिरोधात्मक क्षमता मजबूत रहे की अपील की गयी है. साथ ही बच्चों को किसी दूसरे के घर ट्यूशन या कोचिंग पढ़ने या पार्क में नहीं खेलने भेजने, 10 वर्ष तक के बच्चों व बुजुर्गों को घर से बाहर नहीं निकलने देने कहा गया है. साथ ही आॅनलाइन सुविधा का लाभ उठाने कहा गया है.

jharkhandtravel.nic.in से निर्गत ई-पास होने पर ही दूसरे राज्यों से आने वालों को जिले में इंट्री दी जायेगी तथा दूसरे जिले से आने वालों को 14 दिनों तक अनिवार्य रूप से होम कोरेंटिन में रहने अौर उनके बाहर घूमते देखे जाने पर जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 0657-2440111, 9431301355 पर काॅल अौर 8987510050 पर वाट्सएप के माध्यम से सूचित करने की अपील की गयी है

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version