रांची : झारखंड में कोरोना (Coronavirus in Jharkhand) के 42 दिन बीत गये. 43वें दिन इसने पहली बार कोल्हान प्रमंडल (Kolhan division) में एंट्री मारी है. पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया में दो कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive ) मरीज पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 164 हो गयी है. राज्य का ये इकलौता प्रमंडल था, जिसे कल तक कोरोना की नजर नहीं लगी थी. अब 14 जिलों तक कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) पहुंच गयी है. पढ़िए गुरुस्वरूप मिश्रा की रिपोर्ट.
झारखंड में कोल्हान प्रमंडल को भी 43वें दिन यानी 12 मई को कोरोना की नजर लग ही गयी. इस प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया से दो नये कोरोना के मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 164 हो गयी. राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 83 हो गयी.
झारखंड में वक्त के साथ कोरोना अपना पांव पसारता ही जा रहा है. रेड जोन रांची (Red Zone Ranchi) के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी (Hotspot hindpiri) से 31 मार्च को मलेशियाई युवती के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के साथ ही झारखंड में कोरोना ने दस्तक दी थी. लॉकडाउन की सख्ती के बावजूद 12 मई तक 14 वें जिले पूर्वी सिंहभूम में कोरोना ने एंट्री मार दी है. 42 दिनों तक में कोल्हान प्रमंडल में कोरोना का एक भी केस नहीं था. ये राज्य के पांचों प्रमंडलों में इकलौता प्रमंडल था, जो कोरोना से अछूता था.
झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से अब तक कुल 24 जिलों में से 14 जिले इसकी चपेट में आ चुके हैं. सिर्फ 10 जिलों में कोरोना अब तक नहीं पहुंचा है. झारखंड में कोरोना की एंट्री के 43 दिनों में एक से बढ़कर आंकड़ा 164 तक पहुंच गया. रांची से शुरू होकर पलामू, दुमका होते हुए पूर्वी सिंहभूम तक के मरीज इसकी जद में आ गये.
झारखंड के पांचों प्रमंडलों में कोरोना पहुंच चुका है. रेड जोन रांची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी से अब तक सर्वाधिक 69 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं, जबकि रांची जिले से सर्वाधिक 94 मरीज संक्रमित पाये गये हैं. झारखंड के पलामू प्रमंडल (पलामू एवं गढ़वा), उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल (हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो एवं धनबाद), दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल (सिमडेगा, रांची) एवं संथाल परगना प्रमंडल (जामताड़ा, देवघर, दुमका, गोड्डा) एवं कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना महामारी पहुंच चुकी है.
राज्य के पांचों प्रमंडलों में इकलौता कोल्हान प्रमंडल (Kolhan division) था, जो 42 दिनों तक कोरोना से अछूता (Coronavirus No Case) रहा और ग्रीन जोन (Green zone) में रहा. कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों में से सिर्फ पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना पहुंचा है.
31 मार्च से 12 मई तक झारखंड में कुल 164 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें रांची जिले के 94 संक्रमित मरीज पाए गये हैं, जबकि सिर्फ हिंदपीढ़ी से 69 मरीज पॉजिटिव पाये गये हैं. रांची में 53 मरीजों के साथ अब तक राज्य में 78 मरीज ठीक हो चुके हैं. तीन (रांची-2, बोकारो-1) मरीजों की मौत हो चुकी है. झारखंड में फिलहाल कुल 83 एक्टिव केस रह गये हैं. इनमें सिर्फ रांची में एक्टिव केसों की संख्या 39 रह गयी है.