जमशेदपुर के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कोरोना विस्फोट, 148 छात्राएं संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

डॉ जुझार माझी ने बताया कि दो दिन में 148 छात्रा कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. सभी संक्रमित छात्राओं का स्कूलों में ही आइसोलेशन वार्ड बनाकर इलाज शुरू किया जा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2023 10:17 AM

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. मंगलवार को जिले में कुल तीन हजार 191 लोगों की जांच हुई, जिसमें अब तक 148 छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. संक्रमितों में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय (केजीबीवी) की 148 छात्राएं हैं. इसके अलावा 10 अन्य मरीज का इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा है.

सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी ने बताया कि दो दिन में 148 छात्रा कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. फिलहाल सभी संक्रमित छात्राओं का स्कूलों में ही आइसोलेशन वार्ड बनाकर इलाज शुरू किया जा रहा है. उन्होंने लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी है. कस्तूरबा में छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. शिक्षा विभाग ने सभी बीइइओ, सभी वार्डेन, विद्यालय प्रबंधन समिति को पत्र लिखकर विशेष कदम उठाने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version