जमशेदपुर में घट रही है कोरोना की रफ्तार, लेकिन लगातार बढ़ रहा मौत का आंकड़ा चिंता का सबब

जमशेदपुर में कोरोना का संक्रमण लगातार घट रहा है लेकिन लगातार हो रही मौत अब भी चिंता का सबब बना हुआ है. कल जिले में एक डॉक्टर सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. कल मिले मिले 204 पॉजिटिव में दस परिवार ऐसे हैं जिनमें तीन से चार सदस्य पॉजिटिव मिले हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2022 11:28 AM

जमशेदपुर : कोरोना का संक्रमण लगातार घट रहा है. हालांकि अब भी मौतों का क्रम जारी है. सोमवार को जिले में 6554 लोगों की जांच की गयी, इसमें 204 संक्रमित मिले. एक डॉक्टर सहित तीन लोगों की मौत हो गयी है. डॉक्टर मुसाबनी के जादूगोड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में तैनात थे. तबीयत खराब होने पर उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया था.

वह किडनी, लिवर के साथ डायबिटीज, ब्लड प्रेशर से पीड़ित थे. वहीं जुगसलाई की 85 वर्षीय वृद्धा को 22 जनवरी को टीएमएच में भर्ती कराया गया था. वह ब्लड प्रेशर, डायबिटीज व किडनी की बीमारी से पीड़ित थी. परसुडीह निवासी 72 वर्षीय वृद्ध का इलाज टेल्को अस्पताल में चल रहा था. वह ब्लड प्रेशर व डायबिटीज से पीड़ित थे. सभी जांच में पॉजिटिव मिले थे.

सोमवार को इलाज के दौरान तीन की मौत हो गयी. सोमवार को मिले 204 पॉजिटिव में दस परिवार ऐसे हैं जिनमें तीन से चार सदस्य पॉजिटिव मिले हैं. इन 24 घंटों में 757 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. जिले में अभी एक्टिव केस की संख्या 2654 रह गयी है. 1123 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

डॉ बसंत सिंह मुंडा की टीएमएच में मौत

जमशेदपुर : सोनारी निवासी डॉ बसंत सिंह मुंडा (55) की सोमवार को इलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गयी़ जादूगोड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में तैनात थे़ उन्हें किडनी व लीवर की बीमारी थी. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे़ 18 जनवरी को उन्हें सदर अस्पताल लाया गया़ 20 जनवरी को टीएमएच भेजा गया था. सिविल सर्जन डॉक्टर एके लाल ने उनके निधन पर दुख जताया है. कहा कि कोरोना काल में उन्होंने बहुत ही अच्छा काम किया था़ विभाग को उनकी कमी खलेगी़ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के अध्यक्ष डॉक्टर जीसी माझी व सचिव डॉक्टर सौरभ चौधरी ने भी डॉ मुंडा के निधन पर दुख जताया है.

थानावार                       संक्रमित

क्षेत्र संक्रमित

परसुडीह 16

मानगो 34

टेल्को 27

बिष्टुपुर 07

कदमा 23

सोनारी 09

बागबेड़ा 23

चाकुलिया 05

बारीडीह 06

जुगसलाई 07

साकची 12

गोलमुरी 03

धालभूमगढ़ 01

बिरसानगर 07

सुंदरनगर 01

सिदगोड़ा 03

घाटशिला 02

मुसाबनी 04

अन्य क्षेत्र 14

Posted by : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version