Jharkhand News: जमशेदपुर में तीन डॉक्टर, बच्चे सहित 48 पॉजिटिव
जिले में इस बार सबसे ज्यादा डॉक्टर व बच्चे कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं. मंगलवार को 751 लोगों की जांच की गयी, जिसमें 48 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये.
जमशेदपुर : जमशेदपुर में इस बार सबसे ज्यादा डॉक्टर व बच्चे कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं. मंगलवार को 751 लोगों की जांच की गयी, जिसमें 48 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इसमें तीन डॉक्टर, 18 साल से कम उम्र के तीन बच्चे व चार परिवार के दो से तीन लोग शामिल हैं. जिस तरह बच्चे कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं, इससे स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ रही है. मंगलवार को सबसे ज्यादा टेल्को के 14 लोग पॉजिटिव पाये गये. वहीं जिले में 28 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. एक्टिव केस की संख्या अब 350 पहुंच गयी है.
आवासीय व कस्तूरबा विद्यालय में कोरोना जांच शुरू. जिले के सभी कस्तूरबा व आवासीय विद्यालय में रहने वाले सभी विद्यार्थियों की कोरोना जांच करने का निर्देश सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने दिया है. उन्होंने सभी केंद्र प्रभारियों को पत्र लिखा है कि उनके क्षेत्र में पड़ने वाले सभी आवासीय व कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों की कोरोना जांच करें.
कई जगहों पर जांच शुरू हो गयी है. सिविल सर्जन ने बताया कि पिछले दिनों पोटका के कस्तूरबा विद्यालय में दो दिनों में 77 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पायी गयीं थीं. इसे देखते हुए यह आदेश दिया गया है. उन्होंने बताया कि जितने भी छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाये जाते हैं, उनको वहीं रखकर इलाज किया जा रहा है.