Coronavirus In Jharkhand : जमशेदपुर में आज विशेष जांच अभियान, 10 हजार लोगों की होगी कोरोना जांच

Coronavirus In Jharkhand : जमशेदपुर : जमशेदपुर में आज विशेष जांच अभियान चलाकर लगभग 10 हजार लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जायेगा. टेस्ट के लिए हर प्रखंड के अलावा आइडीएसपी की नौ, एनयूएचएम की 11 समेत 86 टीमें लगायी गयी हैं. सभी जगह इंसीडेंट कमांडर रहेंगे. इसके अलावा 11 प्रखंडों में भी दस से बारह कैंप लगाकर टेस्ट किया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2020 11:53 AM

Coronavirus In Jharkhand : जमशेदपुर : जमशेदपुर में आज विशेष जांच अभियान चलाकर लगभग 10 हजार लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जायेगा. टेस्ट के लिए हर प्रखंड के अलावा आइडीएसपी की नौ, एनयूएचएम की 11 समेत 86 टीमें लगायी गयी हैं. सभी जगह इंसीडेंट कमांडर रहेंगे. इसके अलावा 11 प्रखंडों में भी दस से बारह कैंप लगाकर टेस्ट किया जायेगा.

रैपिड एंटीजन टेस्टिंग ड्राइव को लेकर उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त टीम को सैंपल कलेक्शन में स्वास्थ विभाग के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करने तथा सैंपल कलेक्शन के समय ही रिजल्ट पॉजिटिव या निगेटिव की इंट्री दर्ज करने को कहा है. सैंपल कलेक्शन में सोशल डिस्टैंसिग व मास्क लगाने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने कहा कि यदि मंगलवार को लक्ष्य पूरा नहीं हुआ, तो दूसरे दिन भी कैंप लगाया जायेगा.

जिला प्रशासन की ओर से जमशेदपुर प्रखंड की 10 पंचायतों में कोरोना जांच के लिए केंद्र बनाया गया है, जहां लोग जांच करा सकेंगे. यह जानकारी बीडीओ प्रवीण कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि कोरोना जांच के लिए बागबेड़ा, कीताडीह, सुंदरनगर, गोडाडीह, सरजामदा, गदड़ा, मकदमपुर, घोड़ाबांधा, भिलाईपहाड़ी व पिपला में सेंटर बनाया गया है. प्रखंड मुख्यालय में भी एक सेंटर बनाया गया है.

कोरोना संक्रमण को लेकर घाघीडीह जेल में सोमवार को शुरू किया गया. इस दौरान 40 बंदी और 10 कर्मचारियों के सैंपल लिये गये. जेल अधीक्षक नरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जेल के दो-तीन कर्मचारियों की जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी थी. इसके बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोरोना जांच कराने का निर्णय लिया गया. इस दौरान जेल में बंद सभी कैदियों की बारी-बारी से कोरोना जांच करायी जायेगी. इसके अलावे जेल के कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्यों का भी जांच करायी जायेगी.

शहर में कहां-कहां लगेगा कैंप

कदमा : तरुण संघ स्कूल शास्त्रीनगर कदमा ब्लॉक नंबर 4/ सामुदायिक विकास भवन काली मंदिर के नजदीक कदमा

सोनारी : गुजराती संघ नर्स क्वार्टर सोनारी/ सबुज संघ इस्ट ले आउट सोनारी

बिष्टुपुर : ठक्कर बप्पा मैदान धातकीडीह बिष्टुपुर/ केएमपीएम इंटर कॉलेज बिष्टुपुर

साकची : गुजराती स्कूल साकची

गोलमुरी : केरला समाजम पब्लिक स्कूल गोलमुरी

सीतारामडेरा : तुरी भवन स्लैग रोड सीतारामडेरा

टेल्को व बर्मामाइंस : वरिष्ठ नागरिक भवन टेल्को/ फाउंड्री मिडिल स्कूल बर्मामाइंस

आजादनगर : फाउंड्री मिडिल स्कूल बर्मामाइंस

उलीडीह/एमजीएम : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्कूल गांधी मैदान/ आरवीएस स्कूल डिमना चौक के नजदीक

मानगो : एसबीएम हाई स्कूल पोस्ट ऑफिस रोड मानगो

जुगसलाई : एमई स्कूल जुगसलाई

बिरसानगर : यूसीएचसी बिरसानगर जोन नंबर 1

मानगो : यूसीएचसी मानगो/ यूपीएचसी लायंस क्लब

एमजीएम : यूपीएचसी बालीगुमा

सोनारी : यूपीएचसी रूप नगर

कदमा : यूपीएचसी रामजनमनगर

सिदगोड़ा : यूपीएचसी बागुनहातु

टेल्को : यूपीएचसी लक्ष्मीनगर

बिरसानगर : यूपीएचसी बिरसानगर जोन नंबर 5

गोविंदपुर : यूपीएचसी गोविंदपुर

सिदगोड़ा : यूपीएचसी सिदगोड़ा

सीआरपीएफ कैंप : सुंदरनगर सीआरपीएफ कैंप ग्रुप सेंटर, सुंदरनगर 106 रैफ कैंप, मुसाबनी 193 सीआरपीएफ कैंप

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version