Loading election data...

CoronaVirus Lock down: पूर्वी सिंहभूम जिले में विदेश से आये 192 लोग, 82 लोगों का 14 दिनों का क्वारेंटाइन पूरा

विदेश और दूसरे राज्यों से आये लोगों को घर-घर जाकर चिह्नित कर होम क्वारेंटाइन करने के लिए गठित सर्विलांस टीम की संख्या जिला प्रशासन ने बढ़ा दी है. पूर्व में जिले में 19 सर्विलांस टीम काम कर रही थी, जिसे बढ़ाकर 23 कर दिया गया है.

By AmleshNandan Sinha | March 27, 2020 9:31 PM

मनीष सिन्हा, जमशेदपुर

विदेश और दूसरे राज्यों से आये लोगों को घर-घर जाकर चिह्नित कर होम क्वारेंटाइन करने के लिए गठित सर्विलांस टीम की संख्या जिला प्रशासन ने बढ़ा दी है. पूर्व में जिले में 19 सर्विलांस टीम काम कर रही थी, जिसे बढ़ाकर 23 कर दिया गया है. बहरागोड़ा, घाटशिला, चाकुलिया, पोटका जैसे प्रखंडों में एक-एक टीम बढ़ा दी गयी है.

सभी 23 सर्विलांस टीम में कम्युनिटी हेल्थ वर्कर की संख्या भी बढ़ायी गयी है. साथ ही सभी 23 सर्विलांस टीम की मॉनिटरिंग के लिए रेल एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब को वरीय प्रभार दिया गया है. रेल एसपी आइपीएस के साथ-साथ एमबीबीएस भी हैं और उनके द्वारा मॉनिटरिंग की जायेगी. जिले में पूर्व से गठित 19 सर्विलांस टीम द्वारा अब तक 3600 लोगों को चिह्नित किया गया है जो दूसरे राज्य से आये हैं तथा उन्हें होम क्वारेंटाइन का सुझाव दिया गया है.

साथ ही जिले में इस दौरान विदेशों से आये 192 लोगों को चिह्नित किया गया. 192 में से 82 का 14 दिनों का होम क्वारेंटाइन पूरा हो गया है. सर्विलांस टीम द्वारा विदेश से आये लोगों को घर-घर जाकर चिह्नित किया जा रहा है तथा उनके घरों में क्वारेंटाइन में रहने का पोस्टर भी लगाया जा रहा है और कोरोना के संक्रमण फैलने से बचाव के लिए लोग उनसे मिलने से परहेज करें.

Next Article

Exit mobile version