झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय और उनके परिवार के 5 लोगों समेत 11 का हुआ कोरोना टेस्ट

Jharkhand News, Jamshedpur News, Saryu Roy, Covid19 Test, Coronavirus in Jharkhand : जमशेदपुर (संजीव भारद्वाज) : झारखंड के पूर्व खाद्य-आपूर्ति एवं संसदीय मामलों के मंत्री और जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय और उनके परिवार के 5 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया है. श्री राय के साथ रहने वाले 5 सहायकों और अंगरक्षकों की भी कोरोना जांच करायी गयी है. इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. सरयू राय, उनके परिजनों और अंगरक्षकों ने एहतियातन कोरोना की जांच करायी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2020 5:39 PM
an image

जमशेदपुर (संजीव भारद्वाज) : झारखंड के पूर्व खाद्य-आपूर्ति एवं संसदीय मामलों के मंत्री और जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय और उनके परिवार के 5 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया है. श्री राय के साथ रहने वाले 5 सहायकों और अंगरक्षकों की भी कोरोना जांच करायी गयी है. इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. सरयू राय, उनके परिजनों और अंगरक्षकों ने एहतियातन कोरोना की जांच करायी थी.

मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद श्री राय ने आग्रह किया था कि उनकी कोरोना की जांच करवायी जाये. उनके आग्रह पर दो-तीन दिन पहले उनके और उनके परिवार के लोगों के सैंपल लिये गये. उनके बेटे, बहू, भतीजा के अलावा दो बच्चियों की जांच हुई. श्री राय के पीए, ड्राइवर, बॉडीगार्ड और एक अन्य व्यक्ति का भी सैंपल लिया गया था. सबकी रिपोर्ट सोमवार को आ गयी. किसी में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है.

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के गृह प्रवेश पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद श्री राय ने अपने यहां रामार्चा पूजा का भी आयोजन किया था. पूजा में परिवार के सभी लोग शामिल हुए थे. साथ ही उनके निजी सचिव, अंगरक्षक, ड्राइवर व अन्य लोग भी इसमें शामिल हुए. इसलिए श्री राय ने सभी लोगों की कोरोना जांच करवाने का आग्रह किया.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand : 48 घंटे बाद झारखंड में फिर टोटल लॉकडाउन! वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कही यह बात

ज्ञात हो कि राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर एवं विधायक मथुरा महतो के कोरोना से संक्रमित पाये जाने के बाद से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होम कोरेंटिन में चले गये. उन्होंने अपनी कोरोना जांच करायी. साथ में पत्नी कल्पना सोरेन की भी जांच हुई. इसके अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय के सभी वरीय अधिकारियों की कोरोना जांच करायी गयी. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी.

ये लोग मंत्री के गृह प्रवेश में शामिल हुए थे. वहां मंत्री और विधायक के संपर्क में आये थे. मंत्री और विधायक इनके अलावा भी बहुत से लोगों के संपर्क में आये थे. मिथिलेश कुमार ठाकुर और मथुरा महतो के संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अपील की गयी कि वे अपना टेस्ट करा लें. साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट करके लोगों से आग्रह किया था कि वे कोरोना को गंभीरता से लें.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : भवनाथपुर के पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव कोरोना पॉजिटिव, झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3774

उल्लेखनीय है कि झारखंड में कोरोना का संकट गंभीर रूप धारण करता जा रहा है. 24 घंटे के भीतर एक ही परिवार के तीन भाइयों समेत 9 लोगों की कोरोना के संक्रमण से मौत हो गयी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सरकार लॉकडाउन के दौरान सख्ती बरतने पर विचार कर सकती है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपने घरों में रहें. बहुत जरूरी हो तभी घर से निकलें. मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें.

Posted By : Mithilesh Jha

Exit mobile version