19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमएच में 6 मौतें, संक्रमितों का आंकड़ा 2000 के करीब

टीएमएच में शनिवार को छह कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. इनमें एक 65 साल की महिला धनबाद के जामाडोबा की और एक 65 साल का व्यक्ति कपाली का है. चार लोग शहर के हैं. इनमें धातकीडीह के 80 वर्षीय पुरुष, कांट्रेक्टर एरिया बिष्टुपुर की 68 साल की महिला, बर्मामाइंस के रहने वाले 73 वर्षीय व्यक्ति, बागुनहातु के रहने वाले 49 वर्षीय व्यक्ति हैं.

कोरोना से जंग : जिले में 76 नये संक्रमित मिले, 30 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे

जमशेदपुर : टीएमएच में शनिवार को छह कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. इनमें एक 65 साल की महिला धनबाद के जामाडोबा की और एक 65 साल का व्यक्ति कपाली का है. चार लोग शहर के हैं. इनमें धातकीडीह के 80 वर्षीय पुरुष, कांट्रेक्टर एरिया बिष्टुपुर की 68 साल की महिला, बर्मामाइंस के रहने वाले 73 वर्षीय व्यक्ति, बागुनहातु के रहने वाले 49 वर्षीय व्यक्ति हैं.

एक अन्य एमजीएम अस्पताल में जुगसलाई की महिला की मौत की बात सामने आयी थी, जिसकी छानबीन में उसकी गुरुवार को मौत होने और शुक्रवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने की बात सामने आयी है. दूसरी ओर शनिवार को जिले में 76 पॉजिटिव केस सामने आये. जिले में कुल पॉजिटिव की संख्या 1990 हो गयी है. संक्रमणमुक्त होने पर 30 लोगों को छुट्टी दी गयी अौर अब तक 751 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. 4 जुलाई से 1 अगस्त तक टीएमएच में 46 संक्रमितों की मौत हुई है, जिसमें 35 पूर्वी सिंहभूम जिले के हैं.

राज्य में एक दिन में सर्वाधिक सैंपल और जांच

शनिवार को एक दिन में सर्वाधिक 14734 लोगों के सैंपल लिये गये, जिसमें 12994 की जांच हुई है. अबतक तीन लाख 21 हजार 802 सैंपल लिये गये हैं, जिसमें तीन लाख सात हजार 363 सैंपल की जांच हो चुकी है. बैकलॉग में 14439 सैंपल हैं.

अब तक 114 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है, 4513 स्वस्थ भी हुए

170 मरीज हुए स्वस्थ : शनिवार को 170 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसमें बोकारो के छह, चतरा के नौ, पूर्वी सिंहभूम के 35, गिरिडीह के 11, कोडरमा के नौ, रांची के 78, साहिबगंज के सात, सरायकेला के छह और सिमडेगा के नौ लोग शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें