Coronavirus Update News: कोरोना का खतरा और मास्क है नदारद, कहीं गलती पड़ न जाए भारी, रहें सतर्क

एक बार फिर कोरोना संक्रमण दस्तक देने लगा है. इसकी रोकथाम को लेकर केंद्र समेत राज्य सरकार मंथन में जुटी है. वहीं, अब भी लोग लापरवाह दिख रहे हैं. बाजारों में लोगों की भीड़ तो है, पर मास्क नहीं. दो गज दूरी तो कहीं नहीं है. ऐसे में लोगों से काेरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है.

By Samir Ranjan | December 23, 2022 4:38 PM

Coronavirus Update News: चीन सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) एक बार फिर तेजी से पैर पसार रही है. ओमिक्रॉन का वैरिएंट बीएफ.7 तेजी से फैलने वाला वैरिएंट है. नये वैरिएंट से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ा दिया है. जिस तरह से लोगों का हुजूम बाजारों में दिख रही है. लोग मास्क, दो गज की दूरी भूल गये है. कहीं यह गलती भारी नहीं पड़ जाए. अपने और परिवार को सुरक्षित रखने के लिए हमें ऐहतियाती कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लेने के साथ भीड़-भाड़ वाली जगहों से जाने से बचना चाहिए और मास्क पहनना चाहिए.

सदर हॉस्पिटल में नो मास्क, नो एंट्री लागू

शुक्रवार से सदर अस्पताल में बिना मास्क के प्रवेश नहीं मिलेगा. कोरोना की आशंका से सतर्कता बरतते हुए अस्पताल के अधीक्षक ने होमगार्ड जवानों को बिना मास्क के किसी को प्रवेश नहीं करने का आदेश दिया है. पहले की तरह हर एक मरीज को रजिस्ट्रेशन काउंटर और इमरजेंसी गेट से प्रवेश से पहले मास्क लगाना अनिवार्य होगा. झारखंड 20 दिसंबर तक कोरोना फ्री स्टेट था, लेकिन 21 दिसंबर, 2022 को शहर में एक युवक संक्रमित पाया गया. निजी लैब ने जांच के बाद कोरोना की पुष्टि की है. इसके बाद तत्काल युवक को रिम्स में भर्ती कराया गया है, जहां आइसोलेशन वार्ड में मेडिसिन विभाग के डॉ सीबी शर्मा की देखरेख में इलाज चल रहा है. इधर, एमजीएम हॉस्पिटल में भी कोरोना संक्रमण को लेकर लोग सतर्क दिखे. मरीज के अलावा परिजन भी मास्क लगाए दिखे. होम गार्ड जवान भी मरीज और उनके परिजनों को मास्क पहने की सलाह देते हुए दिखे.

Also Read: Coronavirus Update News: कोरोना की आहट से झारखंड अलर्ट, अब करना होगा इन Guidelines का पालन

शहर में आज से कोविड टीकाकरण

सीवीसी का नाम : वैक्सीन का नाम : लक्ष्य : आयु वर्ग

कीनन स्टेडियम : कोवैक्सिन : 200 : 15 प्लस

एमजीएम अस्पताल : कोवैक्सीन : 200 : 15 प्लस

सदर अस्पताल : कोवैक्सीन : 100 : 15 प्लस

टाटा मोटर्स स्वास्थ्य केंद्र : कोवैक्सीन : 200 : 15 प्लस

Next Article

Exit mobile version