Jamshedpur news. सीएसआइआर-एनएमएल में हुआ कॉर्पोरेट प्रशिक्षण शिविर का समापन

ट्रेनी ने एनएमएल में हो रहे अनुसंधान व विकास कार्यों की सराहना की

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 6:40 PM

Jamshedpur news.

सीएसआइआर- एनएमएल में आयोजित चार दिवसीय एमसीबीए-2024 कॉर्पोरेट प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को हो गया. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के विभिन्न संयंत्रों से आये एक्जीक्यूटिव ट्रेनी के लिए प्रशिक्षण में मिनरल कैरैक्टाइजेशन बेनिफिसियेशन एवं एग्लोमोरेशन विषय पर प्रशिक्षण दिया गया. अंतिम दिन सभी ट्रेनी ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. ट्रेनी ने एनएमएल में हो रहे अनुसंधान व विकास कार्यों की सराहना की. कार्यक्रम में खनिज प्रसंस्करण के क्षेत्र में नयी तकनीक से स्पाइरल, फ्लोटेशन, मैगनेटिक सेपरेटर, फ्लुडाइजेशन, पेलेटाइजेशन से संबंधित चीजों को सीखने एवं जानने का अवसर मिला. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के बुलानी माइंस से आये उप महाप्रबंधक विभूति नारायण सिंह ने कहा की लो ग्रेड आयरन ओर को यूटिलाइज करने का तरीका बताया गया है, वो काफी कारगर साबित होगा. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड रिसर्च के क्षेत्र में एनएमएल के साथ मिलकर कार्य करेगी, ताकि हमारा उत्पादन एवं गुणवत्ता में बढ़ावा मिल सके. कार्यक्रम के उप संयोजक अभिषेक कुमार ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन से छह दिसंबर तक प्रतिदिन दो सत्र में आयोजित किया गया था. प्रथम सत्र में हमारे वैज्ञानिकों द्वारा संबंधित विषयों पर व्याख्यान दिया तथा दूसरे सत्र में बृहत स्तरीय प्रायोगिक संयंत्र (पायलट प्लांट) में डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया. एनएमएल के डायरेक्टर डॉ संदीप घोष चौधरी ने सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किया. खनिज प्रसंस्करण विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ देवब्रत मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन में खनिज प्रसंस्करण विभाग के वैज्ञानिक डॉ राजेंद्र कुमार रथ, डॉ अरी विद्याधर, अजित कुमार स्वाइन, डॉ गणेशचालवाडी, अभिषेक कुमार, कालीचरण हेंब्रम, अभिजीत मानसिंह, डॉ कुमारी रूबी, उमाचन्द्र उरांव, मोनिका साहू, ज्योति कुमार के साथ- साथ सभी तकनीकी अधिकारी एवं कर्मचारी का अहम योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version