Loading election data...

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद खुद वोट करेगा, दूसरों को भी करेगा प्रेरित

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की मासिक बैठक में संगठन व वेलफेयर स्कीम पर चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 6:08 PM

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर की मासिक बैठक रविवार को एग्रिको स्थित ट्रांसपोर्ट मैदान में आयोजित की गयी. बैठक में मतदान जागरूकता अभियान के तहत सभी पूर्व सैनिकों को अपने से जुड़े हर सदस्य को वोटिंग के लिए जागरूक करने का आह्वान किया गया. बैठक में संगठन गीत जिलाध्यक्ष विनय यादव ने प्रस्तुत किया. इसके बाद संगठन से जुड़े नये सदस्यों का परिचय सत्र अवधेश कुमार के नेतृत्व में हुआ. बैठक में संगठन के जिला महामंत्री हवलदार जितेंद्र सिंह ने कहा कि हमेशा से अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद का मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिकों का सम्मान और उनका नियोजन का रहा है, जिससे उनकी जीवन शैली समाज के साथ गतिमान हो सके.परिचय सत्र के बाद गत माह का कार्यक्रम समीक्षा और आय व्यय का विवरण दीपक शर्मा ने प्रस्तुत किया. बैठक में तीनों सेना से सेवानिवृत्त सैनिक साथी मौजूद रहे. इस अवसर पर इसीएचएस एवं वहां से जुड़ी वेलफेयर की जानकारियां भी सदस्यों को बीच साझा की गयी. सभी मंडलाध्यक्षों से अपने-अपने मंडलों को मजबूती प्रदान करने के विषय में चर्चा की गयी. धन्यवाद ज्ञापन हवलदार मनोज द्वारा किया गया. बैठक में वरुण कुमार, जितेंद्र सिंह, सुखविंदर सिंह, दीपक शर्मा, बिरजू कुमार, अवधेश कुमार, जसवीर सिंह, एसके सिंह, संतोष प्रसाद, विनय यादव, शिव कुमार, उमेश सिंह, वाइके मिश्रा, अमोद कुमार, सिद्धनाथ कुमार, शशिभूषण सिंह, संजय कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह, कुंदन, राकेश कुमार पांडे, किशोरी प्रसाद, राजेश कुमार, रमेश प्रसाद, संजीव कुमार श्रीवास्तव, सीके पाडेय, दलबीर सिंह, आरपी ठाकुर, रूपेश, गुप्तेज सिंह तोता, संतोष मिश्रा, विकास कुमार, पवन कुमार, संजय कुमार गिरि, पीओ जायसवाल, रवि शंकर सिंह, गौतम लाल, बीरेंद्र सिंह, दयाभूषण समेत काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version