Jamshedpur news. गाइडलाइन के अनुरूप दायित्वों का निर्वह्न करते हुए मतगणना कार्य का करें संपादन

मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर एवं रिसीलिंग टीम का प्रशिक्षण संपन्न, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, परियोजना निदेशक आइटीडीए ने किया संबोधित

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 6:52 PM
an image

Jamshedpur news.

बिष्टुपुर के माइकल जॉन सभागार में माइक्रो ऑब्जर्वर एवं रिसिलिंग टीम का प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित किया गया. पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 23 नवंबर को होगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर के प्रशिक्षण सत्र में उनके दायित्वों से अवगत कराया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल, परियोजना निदेशक आइटीडीए दीपांकर चौधरी ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, कार्यपालक दंडाधिकारी मृत्युंजय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद डॉ रजनीकांत मिश्रा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर का मुख्य कार्य मतगणना के दौरान किसी भी अनियमितता को रोकना और सही तरीके से गिनती की प्रक्रिया का पालन करना है. अधिकारियों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देनी चाहिए. मतगणना हॉल में प्रवेश और निकास की सख्त निगरानी रखें. मतगणना प्रक्रिया के दौरान इवीएम और वीवीपैट की सही ढंग से जांच किया जाना चाहिए.

माइक्रो ऑब्जर्वर को निर्देशित किया कि वे सभी आवश्यक दस्तावेज समय पर प्रस्तुत करें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है और इसमें माइक्रो आब्जर्वर की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है.

मास्टर ट्रेनर ने मतगणना की विभिन्न चरणों और प्रक्रियाओं का विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने माइक्रो ऑब्जर्वरों को मतगणना केंद्र में उनके जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी, यह भी बताया गया कि कैसे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वोटर वैरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) के परिणामों का मिलान किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version