19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ बजे पोस्टल बैलेट की काउंटिंग, फिर इवीएम की बारी, पहला रुझान आयेगा 9:15 बजे, अतिरिक्त कर्मी रहेंगे तैनात

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, मतगणना की तैयारियों की समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी. उसके बाद इवीएम में दर्ज वोटों की गिनती शुरू होगी. समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में मतगणना की तैयारियों की समीक्षा बैठक बुधवार को आहूत की गयी. कॉलेज परिसर में प्रत्याशियों व उनके कार्यकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था, वाहन पार्किंग, काउंटिंग एजेंट का पहचान पत्र, परिसर की साफ-सफाई, पेयजल, चलंत शौचालय समेत मतगणना केंद्र में सीसीटीवी कैमरे, मतगणना की वीडियोग्राफी, इंटरनेट, माइकिंग सिस्टम, कंट्रोल रूम, मीडिया सेंटर आदि को लेकर चर्चा की गयी.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने कहा कि मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें. टेबल वार मतगणना कार्मिक की प्रतिनियुक्ति के अलावा मतों की गिनती के दौरान किसी कार्मिक की तबीयत खराब होने या अन्य कारणों की दशा में कोई बाधा न आए, इसके लिए विधानसभावार मतगणना पार्टी रिजर्व में रहेंगे. सभी एआरओ एवं प्रभारी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि काउंटिंग से संबंधित तैयारियों को ससमय सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी अपने से संबंधित कार्य का भलीभांति अध्ययन कर तैयारी पूर्ण करें. बैठक में डीडीसी मनीष कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनंत कुमार, एडीसी रोहित सिन्हा, अपर नगर आयुक्त मानगो नगर निगम रंजीत लोहरा, निदेशक एनइपी अजय साव, उप नगर आयुक्त जेएनएसी कृष्ण कुमार, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, एसडीओ धालभूम पारूल सिंह, एसडीओ घाटशिला सच्चिदानंद महतो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नेहा संजना खलखो समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें