Covid-19 in jharkhand : रांची : मास्क नहीं पहनने पर एक लाख जुर्माना और दो साल जेल वाले अध्यादेश के खिलाफ आवाज मुखर होने लगी है. इसके विरोध में जमशेदपुर में व्यवसायी गोलबंद होने लगे हैं. आज जमशेदपुर की दुकानें बंद रखने का आह्वान किया गया है.
झारखंड में बढ़ते कोरोना के मामलों पर काबू करने के लिए मास्क नहीं पहनने पर एक लाख जुर्माना और दो साल जेल का अध्यादेश लाया गया है. राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने ये अध्यादेश लाया है. इसके साथ ही विरोध के स्वर तेज होने लगे हैं. चैंबर के अध्यक्ष अशोक भालोटिया ने कहा कि पिछले दिनों हेमंत सोरेन सरकार की कैबिनेट ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए एक बेहद कठोर फैसला लिया. इस फैसले से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को लोगों के शोषण और भयादोहन का एक हथियार मिल जायेगा. यही वजह है कि सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज इस फैसले का विरोध करता है.
जमशेदपुर में मास्क नहीं पहनने पर एक लाख जुर्माना व दो साल जेल के खिलाफ व्यवसायी गोलबंद होने लगे हैं. इस बाबत आज जमशेदपुर बंद का आह्वान किया गया है. इसके लिए सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स की बिष्टुपुर चैंबर भवन में बैठक हुई. बैठक में ये फैसला लिया गया. व्यवसायियों ने ऐलान किया कि अगर सरकार ने ये तुगलकी फरमान वापस नहीं लिया तो ये आंदोलन अनिश्चितकालीन होगा. व्यवसायियों ने सरकार से पूछा है कि तीन-चार महीनों से उनकी कमर टूट गई तो सरकार ने क्या किया ?
Also Read: Jamshedpur Bandh: हेमंत सोरेन की कैबिनेट के फैसले के विरोध में 25 जुलाई को जमशेदपुर की दुकानें बंद
आर्थिक मदद और कोरोना को लेकर स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के बजाए मास्क के जुर्माने की आड़ में व्यवसायियों को प्रताड़ित किया जा रहा है. आखिर कौन एक लाख दे पायेगा. उल्टे पुलिस इसकी आड़ में अवैध वसूली करेगी. झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से सप्ताह में तीन दिनों के लॉकडाउन का समर्थन करते हुए जमशेदपुर के लिए चैंबर ने शाम छह बजे के बाद स्वत: लॉकडाउन तय किया है. अब रोजाना शाम छह बजे दुकानें व्यवसायी खुद बंद कर लेंगे.
Posted By : Guru Swarup Mishra