चेंबर के कार्यक्रम में गवर्नर सीपी राधाकृष्णन : गुड गवर्नेंस के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति जरूरी, एमएसएमइ को बदलना होगा ढर्रा

बिष्टुपुर चेंबर भवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि एमएसएमइ से जुड़े उद्यमियों को अपने उद्यम को आगे बढ़ाने का तरीका बदलना होगा.

By Mithilesh Jha | March 2, 2024 9:14 PM
an image

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि राज्य के विकास के लिए राजनीतिक दलों को दृढ़ इच्छाशक्ति दिखानी होगी. ये दल जब तक इस सोच के साथ काम नहीं करेंगे, किसी भी तरह का विकास संभव नहीं है. लोकतंत्र में जनता के पास वोट का अधिकार मिला हुआ है. गुड गवर्नेंस के लिए वोट का रास्ता अख्तियार करें.

राज्यपाल शनिवार को सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. बिष्टुपुर चेंबर भवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि एमएसएमइ से जुड़े उद्यमियों को अपने उद्यम को आगे बढ़ाने का तरीका बदलना होगा. उद्योग से जुड़े लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को भी इस बात को समझाना होगा कि वे अपने जीवन में इसमें रहकर भी बड़ा बदलाव ला सकते हैं. मौजूदा एमएसएमइ ने खुद को आज भी पुराने ढर्रे पर ही बांधे रखा है, जबकि हालिया स्टार्टअप उनसे काफी आगे निकल गये.

Read Also : सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव में ई-वोटिंग शुरू, 26 को होगा AGM

राज्यपाल ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए आधारभूत संरचना का होना जरूरी है. हवाई अड्डा नहीं होने से यहां परेशानियां होना स्वाभाविक है.राज्यपाल ने कहा कि सिंहभूम चेंबर को अपनी भूमिका को बढ़ाना चाहिए. देश के अन्य बड़े-बड़े चेंबरों के साथ तालमेल बनाकर व्यावसायिक और औद्योगिक विकास को कोल्हान तक सीमित न रख कर पूरे राज्य पर फोकस करने की जरूरत है. यहां स्टील की कंपनी वर्षों पुरानी है. इसके बाद भी यहां का विकास उस गति से नहीं हुआ. जबकि अन्य राज्य-शहर में बाद में बनी कंपनियों के साथ-साथ विकास भी काफी ज्यादा देखने को मिला. एमएसएमइ का जितना विकास होगा, देश को उतना ही लाभ होगा और अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. पर्यटन के क्षेत्र में यहां काफी संभावनाएं हैं, लेकिन यह रातोंरात संभव नहीं है. इसके लिए प्लान फोकस करना होगा.

हर क्षेत्र में खुद को साबित कर रही हैं बेटियां : गवर्नर सीपी राधाकृष्णन

इससे पहले झारखंड के राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने कहा कि देश की बेटियां पूरे आत्मविश्वास के साथ हर क्षेत्र में खुद को साबित कर रही हैं व श्रेष्ठता का परचम लहरा रही हैं. बेटियाें ने साबित किया है कि वे किसी से कम नहीं. मौके पर उन्होंने विभिन्न विषयों के टॉपर्स 28 छात्राओं को गोल्ड मेडल और 702 छात्राओं को डिग्री प्रदान की.

Also Read : सिंहभूम चेंबर की वार्षिक आमसभा : कई प्रस्ताव पारित, सदस्यों ने खुलकर रखे विचार, सदस्यता पर अध्यक्ष-महामंत्री को घेरा

समारोह में स्वागत संबोधन में चेंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि झारखंड खनिज संपदा और प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण है. यहां हर क्षेत्र में पर्याप्त संभावनाएं हैं, लेकिन एक अलग राज्य के रूप में 23 वर्ष बीत जाने के बाद भी वैसा विकास नहीं हो पाया है, जैसी लोगों को उम्मीद थी. हवाई अड्डे का शिलान्यास होने को बावजूद उसके निर्माण में कोई प्रगति नहीं होने का मुद्दा भी उन्होंने उठाया. राज्य में उच्च कोटि की स्वास्थ्य सुविधा, उच्च शिक्षण संस्थानों की कमी, पर्यटन, शहर विकास, झारखंड राज्य का औद्योगिक विकास में पिछड़ेपन का मुद्दा भी राज्यपाल के समक्ष रखा.

किरीबुरू को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाए : केडिया

कार्यक्रम के दौरान पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया ने हिल स्टेशन किरीबुरु को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए आवश्यक कदम उठाये जाने का मुद्दा उठाया. पूर्व अध्यक्ष अशोक भालोटिया ने छोटे उद्योगों के लिए राज्य में बेहतर पॉलिसियां बनाने की अपील की. राज्यपाल का सचिव भरत मकानी ने शाॅल ओढ़ाकर स्वागत किया. कार्यक्रम की शरुआत लिपू शर्मा ने की. कार्यक्रम में उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया ने राज्यपाल का परिचय कराया, जबकि चेंबर के बारे में विस्तार से जानकारी उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने दी. मंच संचालन महासचिव मानव केडिया ने तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष अनिल मोदी ने किया.

इस अवसर पर उपायुक्त, एसएसपी, एसडीओ के अलावा अन्य कई प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे. राज्यपाल का अभिवादन करने चेंबर भवन में पूर्व अध्यक्ष एके श्रीवास्तव, उमेश कांवटिया, अशोक भालोटिया, कृष्णा शर्मा काली, भवानी शंकर गुप्ता, सौरभ संघी सन्नी, इंद्रजीत सिंह बिंद्रा, रमेश अग्रवाल, उमेश खीरवाल, पवन नरेडी, मनोज गोयल, दीपक चेतानी, विष्णु गोयल, अमीष अग्रवाल, अनंत मोहनका, कमल मकाती, मोहित मूनका, प्रीतम जैन, श्रीराम गर्ग, राजेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल रामुका, रमेश सोंथालिया, पदम अग्रवाल, प्रकाश पटवारी, पीयूष गोयल, सहित काफी संख्या में व्यवसायी एवं उद्यमी उपस्थित थे.

Exit mobile version