18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बोले- पूर्वी सिंहभूम रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यों से प्रेरणा लेने की जरूरत

राज्यपाल ने कहा कि उन्हें बताया गया कि जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से अब तक 705 शिविर में 65 हजार मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन और 1008 कैंप में एक लाख यूनिट रक्तदान किया गया है.

जमशेदपुर : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम रेडक्रॉस सोसाइटी स्वास्थ्य और मानवता के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है. राज्य के दूसरे जिलों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए. झारखंड ही नहीं, पूरे देश में इसकी अलग पहचान है. उन्होंने उपायुक्त को नेत्र अस्पताल के लिए जिला रेडक्रॉस सोसाइटी को दो एकड़ जमीन उपलब्ध कराने को कहा. राज्यपाल मंगलवार को बागबेड़ा, जमशेदपुर स्थित राम मनोहर लोहिया भवन में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के 40वें स्थापना दिवस और समाजसेवी केके सिंह की स्मृति में 705वें नेत्र ज्योति महायज्ञ में बोल रहे थे.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि उन्हें बताया गया कि जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से अब तक 705 शिविर में 65 हजार मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन और 1008 कैंप में एक लाख यूनिट रक्तदान किया गया है. यह मानवता के लिए मजबूत स्तंभ है और जरूरतमंदों के लिए वरदान है. राज्यपाल ने नेत्र महायज्ञ में तीन मरीजों की आंखों की पट्टी खोली और उन्हें चश्मा पहनाया. उन्होंने मरीजों से उनका अनुभव पूछा. इससे पूर्व रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव विजय कुमार सिंह ने रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यों की जानकारी दी. कार्यक्रम में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, एसएसपी किशोर कौशल, उज्ज्वल चक्रवर्ती, विकास सिंह, डॉ जुझार मांझी, पीयूष सिन्हा, मुकेश लुणायत आदि उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड: लालू यादव की राह पर सीएम हेमंत सोरेन, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात के बाद बोले बाबूलाल मरांडी
समाजसेवी, डॉक्टर और पारा मेडिकल कर्मी हुए सम्मानित

राज्यपाल ने रेडक्रॉस सोसाइटी के साथ मिलकर काम करने वाले समाजसेवी, चिकित्सक और पारा मेडिकल कर्मचारियों को सम्मानित किया. सम्मान पाने वालों में राम मनोहर लोहिया अस्पताल के संस्थापक अध्यक्ष बाल मुकुंद गोयल, अशोक भालोटिया, डॉ बीपी सिंह, टाटा पिगमेंट की एचआर हेड नवनीत कौर, पीएन सिंह, टीएमएच के नेत्र विभाग की एचओडी डॉ भारती, अरुण बाकरेबाल, समाजसेवी पूर्वी घोष, डॉ जया मोइत्रा, डॉ पूनम, डॉ विवेक केडिया, अमित कुमार सुमन, अवधेश सिंह, रवींद्र प्रसाद, कुंदन धर, राधेश्याम कुमार, रानो टुडू, पूजा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें