वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
भाकपा (माले) के संस्थापक चारु मजूमदार का रविवार को शहादत दिवस मनाया गया. गोलमुरी स्थित भोजपुरी भवन में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने चारु मजूमदार को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद उनकी आत्मा का शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. इस कार्यक्रम में उपस्थित माले नेता ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि चारु मजूमदार आजीवन इस देश के मजदूरों, किसानो, दलितों, आदिवासियों व पिछड़ों के हक व अधिकार के लिए लड़ते रहे है. वे एक सच्चे कम्युनिस्ट थे. आज की पीढ़ी को उनके व्यक्तित्व व कृतित्व से प्रेरणा लेने की जरूरत है. इस दौरान मुख्य रूप से रामेश्वर प्रसाद, जेपी सिंह, तारकेश्वर पासवान, पी धर्मा राव, गंगाधर कुंभकार, स्नेहलता देवी, उमेश ठाकुर, अरूण ठाकुर, संजय चौधरी, नीतीश कुमार, उदय सिंह, देवाशीष सरकार, राजेश पूर्ति सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है