Jamshedpur news. मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज में शिक्षकों को दिया गया सीपीआर प्रशिक्षण
भाग लेने वाले सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र दिया गया
Jamshedpur news.
सिदगोड़ा स्थित मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के स्किल लैब में शहर के शिक्षक प्रसार केंद्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्कूल के लगभग 33 स्कूलों के शिक्षकों को सीपीआर प्रशिक्षण दिया गया. सीपीआर एक आपातकालीन तकनीक है, जिससे मरीज की जान दिल की धड़कन बंद हो जाने के बाद भी बचायी जा सकती है. यह एक ऐसी तकनीक है, जिससे धड़कन बंद होने पर ऑक्सीजन की सप्लाई को पूरे शरीर में प्रवाह करके मरीज की जान बचाई जा सकती है. सीपीआर एक सरल तकनीक है, जिसे कोई भी सीख सकता है. यह जितना जल्द से जल्द शुरू किया जायेगा, उतना मरीज की जान बचने की संभावना ज्यादा रहती है. इस तकनीक को अमल में लाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया.इस वर्कशॉप का आयोजन मणिपाल मेडिकल कॉलेज परिसर में डॉ जी प्रदीप कुमार डीन, डॉ महेश्वर प्रसाद, हेड आउटरीच, डॉ श्यामल, एचओडी एनेस्थिसिया विभाग की देख-रेख में किया गया. इस दौरान श्यामल, डॉ स्वति, डॉ प्रशांत, डॉ अभिषेक, डॉ सुरभि द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया. इसमें भाग लेने वाले सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
