जमशेदपुर के होटल सिटी इन के भवन में चल रहे कौशल विकास केंद्र में आयी दरार, 150 छात्रों को निकाला बाहर
जमशेदपुर एनएच-33 स्थित सिटी इन होटल परिसर में बने एक भवन में मंगलवार की शाम अचानक दरार आने से भवन में रह रहे छात्रों में भगदड़ मच गयी. बिल्डिंग के अचानक से पीछे की ओर धंसने और प्लास्टर टूट कर गिरते देख हॉस्टल में रह रहे युवक अपने कुछ सामान लेकर सड़क पर उतर गये.
Jamshedpur News: जमशेदपुर एनएच-33 स्थित सिटी इन होटल परिसर में बने एक भवन में मंगलवार की शाम अचानक दरार आने से भवन में रह रहे छात्रों में भगदड़ मच गयी. बिल्डिंग के अचानक से पीछे की ओर धंसने और प्लास्टर टूट कर गिरते देख हॉस्टल में रह रहे युवक अपने कुछ सामान लेकर सड़क पर उतर गये. सूचना मिलने के बाद होटल सिटी इन के मालिक विनोद सिंह और मानगो पुलिस के पदाधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे.
घटना मंगलवार की रात करीब 7.30 बजे की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सिटी इन होटल के परिसर में एक तीन मंजिला भवन बना हुआ है. जिसमें दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के छात्रों की ट्रेनिंग और रहने के लिए हॉस्टल की व्यवस्था की गयी है. दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के इंचार्ज आलोक कुमार ने बताया कि शाम को सभी प्रोग्राम समाप्त होने के बाद सभी बच्चे अपने अपने कमरे में चले गये थे. सभी खाने की तैयारी कर रहे थे. उसी दौरान अचानक से बच्चों को झटका जैसा महसूस हुआ. उसके बाद बच्चों ने देखा कि कमरे की दीवार दरक रही है. भवन के बाहर का प्लास्टर भी टूट कर गिरने लगा.
Also Read: धनबाद में बिखरते पारिवारिक ताना-बाना के बीच टूट रहे हैं रिश्ते, 10 माह में आये इतने आवेदन
ऐसा होता देख कर हॉस्टल के गार्ड और कुछ कर्मचारियों ने उन्हें फोन कर बताया कि बिल्डिंग में दरार आ रही है. इसलिए फौरन बच्चों को होस्टल से बाहर आने को कहे. सूचना मिलने के बाद बच्चे फौरन अपना कुछ कुछ सामान लेकर हॉस्टल से बाहर आकर सड़क पर खड़े हो गये. वहीं युवकों को बिल्डिंग से बाहर निकलवाने के दौरान उनके पैर और हाथ में चोट लग गयी. घटनास्थल पर पहुंच कर मानगो थाना प्रभारी ने सभी लोगों को बिल्डिंग के पास नहीं जाने को कहा.
हॉस्टल में रहते है 150 बच्चे
आलोक कुमार ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र में वर्तमान में 150 बच्चे रह रहे हैं. हॉस्टल में कुल 30 कमरे हैं. पिछले तीन माह से बच्चे यहां रह कर सिलाई मशीन ऑपरेटर, एसी- वाशिंग मशीन और इलेक्ट्रिशियन का काम सिखते हैं. सभी बच्चों को पास के ही एक दूसरे हॉस्टल में शिफ्ट कर दिया गया है. छात्र अंकित कुमार सिंह ने बताया कि वह सासाराम के एक गांव का रहने वाला है. मंगलवार की शाम को वह अपने दोस्त के साथ बातें कर रहा था. उसी दौरान अचानक से बिल्डिंग में झटका लगने लगा. साथ ही दरार भी दिखने लगी. उसके बाद हॉस्टल में भगदड़ मच गयी. सभी लड़कों ने फौरन हॉस्टल को खाली कर दिया.
टूट सकता है हाइटेंशन का तार
बिल्डिंग के पास से ही हाइटेंशन का तार पार हुई है. अगर बिल्डिंग पीछे की ओर गिरी तो हाइटेंशन तार टूट जायेगी. हालांकि बिजली विभाग द्वारा हाइटेंशन के तार का कनेक्शन को काटने या उसमें कंडक्टर लगाने की तैयारी कर ली है. इस संबंध में बिजली विभाग को भी सूचना दे दिया गयी है.
होटल के बगल में बनी बिल्डिंग में दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र का संचालन किया जाता है. जिसमें करीब 150 बच्चे रह कर प्रशिक्षण ले रहे हैं. मंगलवार की रात को अचानक से बिल्डिंग के धंसने और टूट कर गिरने की सूचना मिली. जिसके बाद फौरन भवन को खाली कराया गया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. बिल्डिंग की जांच कर आगे की योजना बनायी जायेगी.