जमशेदपुर के विराट सिंह इंग्लैंड में खेलेंगे काउंटी क्रिकेट, झारखंड रणजी टीम के हैं कप्तान
झारखंड के जमशेदपुर के रहनेवाले खब्बू बल्लेबाज विराट सिंह इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलेंगे. सीहैम पार्क क्रिकेट क्लब ने इन्हें साइन किया है. वे झारखंड रणजी टीम के कप्तान हैं.
जमशेदपुर, निसार: जमशेदपुर के युवा खब्बू बल्लेबाज विराट सिंह इंग्लैंड में होने वाली आउंटी क्रिकेट में खेलते हुए नजर आयेंगे. झारखंड रणजी टीम के वर्तमान कप्तान विराट सिंह को सीहैम पार्क क्रिकेट क्लब ने साइन किया है. वह इस टीम की ओर से डरहम प्रीमियर डिवीजन लीग में खेलते हुए नजर आयेंगे. स्टाइलिश बल्लेबाज विराट सिंह ने कहा कि वह इंग्लैंड में खेलने के लिए काफी उत्सुक हैं. इंग्लैंड में क्रिकेट के स्कील का पूरा टेस्ट होता है. वहां की पिचें और बॉलिंग कंडिशन भारत से बेहद अलग होती है. यहां खेलने से उन्हें आने वाले भारतीय सीजन में काफी मदद मिलेगी.
तीन सीजन खेल चुके हैं विराट सिंह
जमशेदपुर के युवा बल्लेबाज विराट सिंह इससे पहले भी इस क्लब के लिए तीन सीजन खेल चुके हैं. इससे पहले 2018, 2019 और 2021 में माइनर काउंटी (प्रथम श्रेणी) खेलने गये थे. लेकिन यह पहला मौका है जब वह प्रीमियर डिवीजन में खेलते हुए नजर आयेंगे. विराट मंगलवार को मुंबई से इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. बायें हाथ के इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने बताया कि वह इंग्लैंड में खेलने के लिए काफी उत्सुक है. इंग्लैंड में क्रिकेट के स्कील का पूरा टेस्ट होता है. वहां की पिचें और बॉलिंग कंडिशन भारत से बेहद अलग होती है. इंग्लैंड में खेलने से मुझे आने वाले भारतीय सीजन में काफी मदद मिलेगी.
हैदराबाद ने विराट सिंह को 2020 सीजन में खरीदा था
जमशेदपुर के विराट सिंह ने 2023-24 रणजी ट्रॉफी शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. उन्होंने रणजी ट्रॉफी के सात मैचों की 12 पारियों में 41.50 की औसत से कुल 415 रन बनाये. इसमें दो शतक भी शामिल है. कदमा के रहने वाले विराट सिंह इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल चुके हैं. हैदराबाद ने विराट सिंह को 2020 सीजन में कुल 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा था.
ALSO READ: ग्रास रूट फुटबॉल महोत्सव 750 बच्चों लिया फुटबॉल का आनंद