बिरसानगर : दो पक्ष में हुई मारपीट को सुलझाने गयी पुलिस पर हमला, जवान जख्मी, सात गिरफ्तार
बिरसानगर में दो पक्ष में मारपीट, पुलिस पर पथराव
होली पर हुआ था विवाद, 50 लोगों के खिलाफ पुलिस पर पथराव का केस
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
बिरसानगर थानांतर्गत जोन नंबर छह में दो पक्ष के हुई मारपीट मामले को सुलझाने गयी पुलिस पर बस्ती के लोगों ने पथराव कर दिया. पथराव में पुलिस के दो जवान जख्मी हो गये. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. घटना मंगलवार रात की है. इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. जेल जाने वालों में सुरेश कुमार, सीमा कुमारी,आकाश सिंह, लक्खा सिंह उर्फ कल्लू,सुधांशु कुमार,अमनदीप सिंह, राकेश कुमार शामिल है. वहीं बिरसानगर थाना के पुअनि समेल उरांव के बयान पर सुरेश कुमार, मुस्कान कुमारी , सुधांशु कुमार ,सीमा कुमारी,महेश साहू, सरिता देवी,आकाश सिंह, लक्खा सिंह उर्फ कल्लू,अमनदीप सिंह, राकेश कुमार,शिवाजी, सोनी कुमारी समेत अज्ञात 40-50 लोगों के खिलाफ हथियार से लैस होकर पुलिस पर पथराव करने और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का केस दर्ज कराया है.घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि सोमवार को होली पर सीमा कुमारी का पास के एक युवक के साथ पुरानी और आपसी विवाद को लेकर झगड़ा हो रहा था. थोड़ी देर के बाद झगड़ा मारपीट में बदल गया. उसके बाद मौके से गुजर रहे शिवेंद्र सिंह ने उन दोनों का झगड़ा छुड़ाने का प्रयास किया. जिसके बाद सीमा कुमारी और उसके परिवार के लोगों ने मिल कर पिटाई कर दी. जब शिवेंद्र सिंह के परिजन को इसके बारे में जानकारी मिली तो वे लोग भी मौके पर आये और मारपीट की. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया.
अगले दिन मंगलवार की शाम को पुलिस ने दर्ज आवेदन के आधार पर जांच और छापेमारी करने के लिए पुलिस की टीम दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची. जहां सीमा कुमारी व उनके परिजनों ने पुलिस की जांच को रोकने का प्रयास किया. जब पुलिस न उन लोगों को पुलिस के काम के दौरान बाधा नहीं बनने की बात कही तो सीमा कुमारी और उनके परिवार के लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पथराव के दौरान पुलिसकर्मी जख्मी भी हो गये. घटना के बाद पुलिस की ओर से क्यूआरटी को बुलाया गया. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया.दोनों पक्ष से दर्ज कराया केस :इस मामले में सुरेश कुमार के बयान पर अनुराग दत्ता,लख्खा सिंह उर्फ कल्लू, रोहित सिंह,आकाश सिंह, बाबू सिंह और 20 अन्य के खिलाफ मारपीट कर जख्मी करने का केस दर्ज कराया है. वहीं दूसरे पक्ष से शिवेंद्र सिंह ने सुरेश कुमार,महेश साहू,राकेश कुमार,सुधांशु साहू व अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट कर जख्मी करने का केस दर्ज कराया है.