बागबेड़ा : रेलवे ठेकेदार को हथियार का भय दिखा कर 10 हजार छीना, लोगों ने पकड़ पुलिस को सौंपा
बागबेड़ा : रेलवे ठेकेदार को हथियार का भय दिखा कर 10 हजार छीना, लोगों ने पकड़ पुलिस को सौंपा
By Prabhat Khabar News Desk |
March 27, 2024 11:25 PM
फोटो- 27 संजय सिंह
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
:बागबेड़ा न्यू बस्ती निवासी रेलवे ठेकेदार संजय सिंह ने काठमांडू और उसके साथियों के द्वारा हथियार का भय दिखा कर दस हजार रुपये लूटने और रंगदारी की मांग करने से संबंधित लिखित शिकायत दर्ज करायी है. घटना 27 मार्च की है. संजय सिंह ने बताया कि वह दिव्यांग है. बुधवार को बागबेड़ा साइट पर बैठ कर रेलवे के क्वार्टर डिसमेंटल का काम करवा रहे थे. उसी दौरान काठमांडू नाम का व्यक्ति अपने चार- पांच साथियों के साथ आया और पिस्टल और हथियार का भय दिखा कर 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की. इंकार करने पर जबरन रुपये छीनने लगे तथा हमला कर उनके थैले से 10 हजार रुपये छीन लिये. शोर मचाने पर काम करने वाले मजदूर आये और आम लोगों की मदद से काठमांडू को पकड़ लिया. उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गये. सूचना मिलने के बाद बागबेड़ा थाना की पुलिस पहुंची और काठमांडू को पकड़ कर थाना लेकर चली गयी. घटना के बाद संजय सिंह ने बागबेड़ा थाना में काठमांडू और अन्य के खिलाफ लिखित आवेदन दर्ज कराया है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने संजय सिंह को लगे चोट का इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजवाया.