15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विनीत के बर्थडे पर अमन ने उदय चौधरी को बुलाया, शराब पिलाने के बाद मारी थी गोली, नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार

जमशेदपुर : गोलमुरी डीएस फ्लैट निवासी उदय चौधरी की गोली मार कर हत्या करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, लेकिन मुख्य आरोपी अमन समेत दो अब भी फरार है. गिरफ्तार होने वालों में नामदा बस्ती का विनीत सिंह, केबल टाउन निवासी अमरीक सिंह उर्फ विक्की बच्चा और एक नाबालिग शामिल हैं.

जमशेदपुर : गोलमुरी डीएस फ्लैट निवासी उदय चौधरी की गोली मार कर हत्या करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, लेकिन मुख्य आरोपी अमन समेत दो अब भी फरार है. गिरफ्तार होने वालों में नामदा बस्ती का विनीत सिंह, केबल टाउन निवासी अमरीक सिंह उर्फ विक्की बच्चा और एक नाबालिग शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास से देसी कट्टा जब्त किया है. उनके पास हत्या इस्तेमाल हथियार भी है. ये जानकारी एसएसपी कार्यालय में एसएसपी प्रभात कुमार ने दी.

जानकारी के अनुसार अमन और रोहित पाठक दोस्त हैं. पिछले दिनों रोहित पर हुई फायरिंग के दौरान अमन भी मौके पर मौजूद था. उस दौरान उदय ने अमन पर भी फायरिंग की थी. जिसका बदला लेने के लिए अमन कई दिनों से योजना बना रहा था. उसके बाद उदय चौधरी को जाल में फंसाने के लिए पहले अमन ने पुरानी रंजिश को भूल कर दोस्ती का हाथ बढ़ाया. उसके बाद अमन ने उदय से दोस्ती की और एक साथ उठना बैठना शुरू कर दिया. इस दौरान उदय चौधरी विक्की और विनीत से हर वक्त नौकर जैसा व्यवहार करता था. उन लोगों को बार-बार दुकान से कोई न कोई सामान लाने के लिए कहता था. जिसको लेकर दोनों के मन में काफी दिनों से खटास थी.

चार सितंबर को विनीत का जन्मदिन था. जिसको लेकर पार्टी का आयोजन किया गया. अमन ने दोपहर से ही उदय को पार्टी में बुलाने के लिए कॉल करना शुरू किया. उसके बाद करीब 7.30 बजे उदय ने अमन से फोन पर बात की. जिसके बाद उदय विनीत के घर पर पार्टी मनाने के लिए आ गया. पार्टी के दौरान उन लोगों ने शराब पी. उस दौरान भी उदय का विक्की और विनीत से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़ा होने के बाद जब उदय घर से बाहर निकल कर जाने लगा. अमन ने विक्की और विनीत को गोली मारने को कहा. जिसके बाद दोनों ने उदय चौधरी पर फायरिंग की, लेकिन विक्की की पिस्तौल से फायरिंग नहीं हो पायी. उसके बाद सभी मौके से फरार हो गये.

पुलिस ने बताया कि उदय चौधरी ब्राउन शुगर बेचने के लिए विनीत को देता था, लेकिन विनीत उसे बेचना नहीं चाहता था. अमन उस क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम रखना चाह रहा था, लेकिन उदय चौधरी के कारण अमन का वर्चस्व कम होता जा रहा था. उसी दौरान अमन ने उसे रास्ते से हटाने के लिए पूरी योजना बनायी थी. रोहित पाठक पर फायरिंग के बाद जब उदय जेल से बाहर आया तो उसकी हत्या करने की योजना बनानी शुरू कर दी. मालूम हो कि चार सितंबर को उदय चौधरी की नामदा बस्ती में पार्टी मनाने के दौरान गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. सिर में गोली लगने के कारण उदय को टीएमएच में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें