Loading election data...

चलती ट्रेन व महिलाओं से छिनतई करने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

चलती ट्रेन व महिलाओं से छिनतई करने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 9:58 PM

बागबेड़ा पुलिस ने छिनतई गिरोह के पास से चार मोबाइल फोन किया बरामद

चलती ट्रेन में खिड़की किनारे बैठे यात्रियों को बनाते थे शिकार

फोटो – 27 बागबेड़ा पीसी

वरीय संवाददाता,

जमशेदपुर

:चलती ट्रेन और बागबेड़ा क्षेत्र में महिलाओं से छिनतई करने वाले गिरोह का बागबेड़ा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने छिना हुआ चार मोबाइल फोन भी बरामद किया है. गिरफ्तार होने वालों में बागबेड़ा थाना क्षेत्र के विजय साहू, साेनू कुमार, रजनीश कुमार,सागर यादव, रिक्की कुमार चंद्रवंशी शामिल है. पूछताछ करने के बाद सभी को पुलिस ने जेल भेज दिया. उक्त जानकारी सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने एसएसपी कार्यालय के सभागार में शनिवार को संवाददाता सम्मेलन कर दी. जानकारी देते हुए सिटी एसपी मुकेश लुणायत ने बताया कि पकड़े गये अपराधी छिनतई करने का काम करते थे. सभी चलती ट्रेन के गेट और खिड़की पर बैठे लोगों को निशाना बनाते थे. इसके अलावे बागबेड़ा और स्टेशन के आस पास के क्षेत्रों में छिनतई की घटना को अंजाम देते थे. जिस संबंध में बागबेड़ा पुलिस को जानकारी मिली थी. पिछले दिनों पुलिस को छिनतई गिरोह के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर की देख-रेख में टीम का गठन कर छापेमारी की गयी. इस दौरान बागबेड़ा पुलिस ने गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया. उसके निशानदेही पर पुलिस ने बारी बारी से गिरोह के अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि पूर्व से ये लोग चोरी और छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिये है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार हुए रजनीश कुमार गुप्ता उर्फ मोदी, सोनू कुमार और विजय साहू उर्फ काला तिल पूर्व में भी चोरी और छिनतई मामले में जेल जा चुके है. रजनीश और विजय का नाम बागबेड़ा थाना में दागी के नाम से भी दर्ज है.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version