पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल , पुलिस से हथियार छीनने का भी किया प्रयास वरीय संवाददाता, जमशेदपुर. टेल्को थानांतर्गत प्लाजा मार्केट के पास मारपीट छुड़ा रहे पुलिसकर्मी से मारपीट करने और पुलिस का हथियार छिनने के मामले में विशाल मुखर्जी उर्फ विशाल मजुमदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद उसे बुधवार को जेल भेज दिया है. घटना सात मई की है. घटना के संबंध में टेल्को पुलिस ने बताया कि विशाल टेल्को कॉलोनी का ही रहने वाला है. सात मई की शाम को वह प्लाजा मोड के पास एक व्यक्ति को धक्का मार दिया. उसके बाद जब उसने विरोध किया तो विशाल ने उसकी पिटाई करने लगा. जब मौके पर मौजूद लोगों ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया तो विशाल लोगों से भी उलझ गया. सूचना मिलने के बाद टेल्को पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराने का प्रयास किया. उस दौरान विशाल टेल्को पुलिस के हवलदार हरिशंकर टुडू से मारपीट करने लगा. उसके बाद हवलदार का कारबाइन भी छीनने का प्रयास किया. इसके बाद मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी ने विशाल को पकड़ कर थाना लेकर आयी. इस मामले में में विशाल के खिलाफ दो अलग अलग मामले दर्ज किया गया है. हवलदार हरिशंकर टुडू के बयान पर सरकारी कार्य में बाधा और हथियार छीनने का केस दर्ज किया गया है. वहीं धक्का मार कर जख्मी करने और मारपीट करने के मामले में सुदागसु सेतुआ के बयान पर भी केस दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है