जुगसलाई : फायरिंग मामले में दो भाई गिरफ्तार, भेजा जेल

जुगसलाई : जान मारने की नियत से फायरिंग करने के मामले में दो भाई गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2024 9:50 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर जुगसलाई गौरी शंकर रोड ईदगाह मैदान के पास मो अफजल पर हुई फायरिंग मामले के आरोपी दो भाई मो हसन और मो सरफराज उर्फ तिल्ली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से एक हथियार और एक खोखा भी बरामद किया है. दोनों से पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया. एसएसपी किशोर कौशल ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दोनों एक ही मुहल्ले का रहने वाले हैं. दोनों का पूर्व से विवाद चला आ रहा है. पूर्व के विवाद को लेकर पहले मारपीट और फिर गोली मारने की घटना को अंजाम दिया गया है. एसएसपी ने बताया कि फायरिंग के दौरान गोली मारने का कारण नशा का कारोबार बताया जा रहा था. लेकिन इस गोलीकांड में नशा के कारोबार का कोई संबंध नहीं है. पुलिस गिरफ्तार युवकों के पुराने रिकॉर्ड के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर रही है. घटना शुक्रवार की है.

Next Article

Exit mobile version