Jharkhand News: झारखंड के जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र की रहने वाली सपना किन्नर का शव सिदो-कान्हो बस्ती के पास से पुलिस ने बरामद किया है. सपना 11 मार्च से लापता थी. इस संबंध में उसके साथी किन्नरों ने बर्मामाइंस थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था. मंगलवार को शव मिलने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया. किन्नरों ने पति पर सपना की हत्या का आरोप लगाया है. इन्होंने पुलिस से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है.
लापता किन्नर सपना का शव बरामद होने के बाद उसके साथी किन्नरों ने सपना की हत्या का आरोप लगाया है. किन्नरों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराकर सपना के पति धीरज नायक को आरोपी बनाया है. शव मिलने के बाद बर्मामाइंस थाना प्रभारी राजू मौके पर पहुंचे और बस्ती के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की. शव देखने से यह प्रतीत होता है कि सपना का शव दो-तीन दिन पुराना है. सपना का शव पुलिस ने नाले के किनारे दो दीवारों के बीच में पाया था. जिससे पुलिस हत्या की आशंका जता रही है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
Also Read: चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद होली में ले सकेंगे पकवानों का स्वाद ! क्या है लेटेस्ट हेल्थ अपडेट
बर्मामाइंस थाना पहुंचकर किन्नरों ने पुलिस को बताया कि सपना करीब 2 माह से ही सिद्धू कानू बस्ती में रह रही थी. उसने अपना एक माह का कार्यक्रम भी बुक कराया था. घटना के 4 दिन पूर्व सपना का पति धीरज भागलपुर से जमशेदपुर आया था. उसी दौरान यह घटना घटी है. सपना के किन्नर साथी ने पुलिस से जांच कर इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है.
Also Read: Jharkhand Weather Forecast: होली के दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग का क्या है पूर्वानुमान
रिपोर्ट: निखिल सिन्हा