वरीय संवाददाता, जमशेदपुर जुगसलाई ग्वाला पाड़ा के राज कुमार मंगोतिया ने भुवनेश्वर के आयुष क्रेन हायरिंग के मालिक उमेश यादव के खिलाफ धोखाधड़ी कर रुपये का गबन करने और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया है. मामला 24 अप्रैल से 11 जून के बीच का है. जानकारी के अनुसार राज कुमार मंगोतिया को तीन क्रेन लेना था. जब इसकी जानकारी उमेश यादव को मिली तो उमेश ने राज कुमार मंगोतिया से फाेन पर संपर्क किया और क्रेन देने की बात की. बातचीत पूरी होने के बाद राज कुमार ने उमेश यादव को एडवांस के तौर पर रुपये दिये. लेकिन रुपये देने के दो माह बीत जाने के बाद भी उमेश यादव ने क्रेन की डिलेवरी नहीं की. उसके बाद जब राज कुमार ने क्रेन देने को लेकर प्रेशर बनाना शुरू किया तो वह बार बार टालते रहा. इसके बाद उमेश यादव से राज कुमार ने एडवांस दी गयी रुपये की मांग किया तो उमेश यादव ने एडवांस लिये रकम को वापस करने से इंकार कर दिया. जान से मारन की धमकी भी दी. इसके बाद राज कुमार मंगोतिया ने केस दर्ज कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है