सिदगोड़ा फायरिंग : एसएसपी कार्यालय पहुंचे बस्ती के लोग, केस होने पर जताया विरोध
सिदगोड़ा फायरिंग : काउंटर केस के विरोध में कालू बगान के लोग पहुंचे एसएसपी कार्यालय
बस्ती के 20 लोगों के खिलाफ केस होने पर एक-जुट हुए बस्तीवासी, डीएसपी से नहीं की बात
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
सिदगोड़ा के कालू बागान में हुई मारपीट व फायरिंग मामले में काउंटर केस के बाद बस्ती की दर्जनों महिलाएं और लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे. जहां महिलाओं ने एसएसपी किशोर कौशल से मिलने की बात कही. लेकिन एसएसपी के कार्यालय में उपस्थित नहीं होने के कारण वे मिल नहीं पाये. डीएसपी भोला प्रसाद ने शिकायत सुनने का प्रयास किया. लेकिन लोगों ने बात करने से साफ इंकार कर दिया. उसके बाद वे लोग आवेदन लेकर दोबारा आने की बात कही.बस्ती की महिलाएं और लोगों ने कहा कि अपराधी प्रवृति के लोग उनके बस्ती में आकर मारपीट करते है. पुलिस बस्ती के 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करती है. जो कि पूरी तरह से गलत है. बस्ती की महिलाओं ने कहा कि अगर पुलिस बस्ती के लोगों पर दर्ज केस नहीं हटाती है तो वे लोग भी जेल जाने वाले लोगों के खिलाफ दर्ज केस को वापस कर लेंगे. हालांकि इस शिकायत को लेकर एसएसपी के समक्ष बस्ती के लोग संभवत मंगलवार को लिखित शिकायत दर्ज करायेंगे.
मालूम हो कि गत 14 जून को सिदगोड़ा कालू बगान में मारपीट व फायरिंग की घटना घटी थी. इस मामले में पुलिस ने परमजीत सिंह उर्फ निक्के और चरणजीत सिंह उर्फ चन्ने को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. रविवार की देर रात को इलाजरत अपराधी गोलू को जेल भेज दिया. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर एक पिस्तौल, तीन गोली, बाइक, स्कूटी भी बरामद की थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है