11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परसुडीह :चोरी और लूट गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार, एक अब भी फरार

परसुडीह :चोरी और लूट की घटना को अंजाम देने वाला गिरोह गिरफ्तार

-डीएसपी विधि व्यवस्था तौकिर आलम ने संवाददाता सम्मेलन कर दी जानकारी

फोटो- सूरजन सिंह

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

:

परसुडीह के किताडीह के हरिश कुमार चौहान के घर से मोबाइल चोरी और रेलवे अस्पताल के पास नामोटोला निवासी शिव शंकर कुमार से स्कूटी और रुपये की लूट मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में राज उर्फ तौसिफ, शेख इरसाद उर्फ बल्लू और लूटा हुआ स्कूटी खरीदने वाला फिरोज शामिल हैं. लूट की घटना को अंजाम देने वाला एक युवक अब भी फरार है. तीनों अपराधी किताडीह क्षेत्र के रहने वाले हैं. उनके पास से पुलिस ने दो मोबाइल व स्कूटी बरामद की है. उक्त जानकारी संवाददाता सम्मेलन के दौरान डीएसपी विधि व्यवस्था तौकिर आलम ने शनिवार को दी.

पहले घर में चोरी फिर रास्ते से जा रहे युवक को बनाया निशाना :

शनिवार को डीएसपी विधि व्यवस्था तौकिर आलम ने बताया कि तीनों चोरी करने के लिए शनिवार को निकले थे. पहले उन लोगों ने किताडीह के हरिश कुमार के घर में प्रवेश कर चोरी करने का प्रयास किया. लेकिन चोरी के दौरान घर में लोगों की नींद खुलने जाने से वे लोग दो मोबाइल की चोरी कर मौके से फरार हो गये. उसके बाद वे लोग खासमहल होते हुए रेलवे अस्पताल के पास स्थित अंधेरे में खड़े हो गये. जब शिव शंकर को उन लोगों ने स्कूटी से आते देखा तो तीनों अपराधियों ने उसे रोका और उसके सिर पर डंडा से हमला करा दिया. उसके बाद उसके पास से रुपये और स्कूटी लूट कर मौके से फरार हो गये. जब पीछे से आ रहे शिवशंकर के दोस्तों ने उसे सड़क पर गिरा हुआ देखा, तो वे लोग शिव शंकर को अस्पताल लेकर गये. उसके बाद तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया. केस दर्ज होने के बाद परसुडीह थाना प्रभारी फैज अहमद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने पहले एक युवक को पकड़ा. फिर उसकी निशानदेही पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हुई. पुलिस ने बताया कि लूट की स्कूटी उन लोगों ने फिरोज को सात हजार रुपये में बेच दी थी. पुलिस ने फिरोज को लूट की स्कूटी खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में एक आरोपी अब भी फरार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें