क्रिकेट मैच देखने के दौरान हुए विवाद में उदय चौधरी को मारी थी गोली, CCTV footage में गोली मारने का Video
Crime News : जमशेदपुर के गोलमुरी नामदा बस्ती काली मंदिर के पास उदय चौधरी पर की गयी फायरिंग के मामले में पत्नी अर्चना चौधरी के बयान पर अमन सिंह और विनीत कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार दोनों नामजद आरोपियों ने ही उदय चौधरी को गोली मारी है.
Crime News : जमशेदपुर के गोलमुरी नामदा बस्ती काली मंदिर के पास उदय चौधरी पर की गयी फायरिंग के मामले में पत्नी अर्चना चौधरी के बयान पर अमन सिंह और विनीत कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार दोनों नामजद आरोपियों ने ही उदय चौधरी को गोली मारी है. पुलिस दो-तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि क्रिकेट मैच देखने के दौरान ही उदय चौधरी के साथ विवाद हो गया और अमन और विनीत ने उदय चौधरी के सिर में गोली मार दी. सीसीटीवी फुटेज में गोली मारने का वीडियो है.
यह बात सामने आयी है कि उदय चौधरी, अमन, विनीत समेत पांच युवक बैठ कर क्रिकेट मैच देख रहे थे. क्रिकेट मैच देखने के दौरान ही उदय चौधरी के साथ उनका विवाद हो गया. अमन और विनीत ने ही उदय चौधरी के सिर में गोली मारी. उदय चौधरी की हत्या करने की नीयत से की गयी फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ आया है. इसमें गोली मारने का वीडियो है. फुटेज में दो से अधिक लोग दिखाई दे रहे हैं. गोली मारने के बाद मौके पर अपराधी पांच मिनट तक मौजूद थे. उसके बाद फरार हो गये. पत्नी अर्चना के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि घटना के बाद सभी फरार हैं. उनके लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है.
उदय चौधरी के सिर से गोली नहीं निकाली गयी है. स्थिति गंभीर होने के कारण सोमवार को ऑपरेशन नहीं किया जा सका. उदय को टीएमएच के सीसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया है. गौरतलब है कि रविवार की रात करीब 8.30 बजे उदय को सिर में गोली मारी गयी थी. पुलिस ने उसे टीएमएच पहुंचाया. पत्नी अर्चना चौधरी ने पुलिस को उदय के दोस्तों के बारे में कई जानकारियां दी हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra