जमशेदपुर में बाइक से जा रहे युवक की गोली मार कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
पूर्वी सिंहभूम जिले के परसुडीह में बाइक से जा रहे युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने मौके से खोखा बरामद किया है. घटना के कुछ देर पहले मृतक का दो-तीन लोगों के साथ बारीगोड़ा रेलवे फाटक के पास झगड़ा हुआ था.
जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र के गदड़ा मेन रोड में बाइक (जेएच05बीडी-5247) से जा रहे लोकनाथ ठाकुर उर्फ पुक्की (33 वर्ष) की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी और फरार हो गये. पुक्की के चेहरा समेत दो जगहों पर गोली लगी है. घटना सोमवार की शाम करीब 6.30 बजे की है. घटना के बाद मौके पर आसपास के लोग जुट गए. जानकारी मिलने के बाद पुक्की की मां मौके पर पहुंची और बेटे के शव को देखकर रोने लगी. सड़क के बीच में पड़े बेटे के शव के साथ लिपट कर रोने के साथ बार-बार पुलिस को बुलाने की बात कह रही थी, लेकिन घटना के करीब डेढ़ घंटे के बाद परसुडीह और गोविंदपुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके से दो खोखा और एक गोली बरामद की है. पुलिस ने पुक्की के शव को मौके से उठा कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
विवाद के बाद फायरिंग
पूर्वी सिंहभूम में सोमवार की शाम करीब छह बजे पुक्की का दो-तीन लड़कों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उसके बाद बारीगोड़ा रेलवे फाटक के पास पुक्की का झगड़ा भी हो गया. उस दौरान दोनों ओर से मारपीट की घटना हुई. घटना के बाद पुक्की हीरो स्पलेंडर बाइक (जेएच05बीडी-5247) से अपने घर गदड़ा की ओर जा रहा था. उसी दौरान गदड़ा के विकास मैदान के पास पीछे से आये दो अपराधियों ने उसे रोका और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग करने के बाद वे लोग गोविंदपुर की ओर फरार हो गये. गोली की आवाज सूनने के बाद आस पास के लोग मौके पर जुट गये. उसके बाद लोगों ने पुक्की की मां और परसुडीह पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दिये. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये. पुलिस ने बताया कि मृतक पुक्की के खिलाफ कई मामले दर्ज है. वह कई बार जेल भी जा चुका है. हाल में ही पड़ोसी के साथ मारपीट करने और गंभीर रूप से जख्मी करने के मामले में जेल गया था.
डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस, लोगों ने जताया विरोध
घटना के बाद करीब डेढ़ घंटे तक पुक्की का शव बीच सड़क पर पड़ा रहा. उस दौरान बारिश भी हुई. लेकिन शव को कोई नहीं हटाया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची उसकी मां उससे लिपट कर रोती रही. इस दौरान लोगों ने कई बार फोन कर पुलिस को सूचित किया. लेकिन करीब डेढ़ घंटे के बाद गोविंदपुर और परसुडीह पुलिस दोनों एक साथ मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस का जम कर विरोध किया. लोगों ने पुलिस को कहा कि तीन किलोमीटर की दूरी तय करने में पुलिस को डेढ़ घंटे का समय लग रहा है. ऐसे में मृतक की मां ने भी पुलिस को फटकार लगायी. इस दौरान पुलिस ने अपनी जीप से ही शव को लेकर मौके से गयी.
पुलिस से उलझी मृतक की मां
पुक्की के शव को देखने के बाद उसकी मां पुलिस के पहुंचते ही उससे उलझ गयी. पहले तो उसकी मां ने पुलिस पर अपराधियों से रुपये लेकर उसके बेटे को मरवाने का आरोप लगाया. उसने कहा कि पुलिस शराब कारोबारी से रुपये लेता है. चोरी करने वाले को नहीं पकड़ता है. आज खुलेआम उसके बेटे की हत्या अपराधियों ने कर दी. लेकिन पुलिस दो घंटे तक नहीं पहुंची. इस दौरान उसने पुलिस को काफी भला-बुरा कहा, लेकिन उसके बाद जब पुलिस ने उसके बेटे के हत्यारा को पकड़ने का आश्वासन दिया तो पुक्की की मां ने पुलिसकर्मी के पैर पकड़ कर उसके बेटे के हत्यारे को पकड़ने की गुहार लगाने लगी.
Also Read: Elephant Attack : पूर्वी सिंहभूम में गजराज का आतंक, वृद्ध महिला को पटक कर मार डाला