18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनप्रीत हत्याकांड में गिरफ्तार पूरन चौधरी की बहन के घर से मिला दो पिस्तौल

मनप्रीत हत्याकांड का फरार आरोपी पूरन चौधरी गिरफ्तार

एसएसपी किशोर कौशल ने किया केस का उद्भेदन, आरोपी पर अलग- अलग थाना में 11 केस है दर्ज

फोटो है

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

सिदगोड़ा शिव सिंह बगान में मनप्रीत सिंह हत्या मामले में फरार चल रहे गोलमुरी रामदेव बगान निवासी पूरन चौधरी को करीब दो वर्ष बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया. पूरन चौधरी के पास से एक देसी कट्टा, दो गोली के अलावा तीन मोबाइल और पांच सिम कार्ड जब्त किया.

पूरन चौधरी ने बताया कि उसने दो पिस्तौल व गोली राजस्थान के जयपुर पश्चिम मुरलीपारा क्षेत्र में रह रही उसकी बहन के घर में रखी है. जिसके बाद पुलिस ने वहां की स्थानीय थाना को सूचित कर बहन के घर से दो पिस्तौल के अलावा तीन मैगजीन, 10 गोली और तीन खोखा जब्त कराया.

मंगलवार को केस का उद्भेदन करते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने पत्रकारों को बताया पूरन चौधरी शातिर बदमाश है. उसपर अलग- अलग थाना में 11 केस दर्ज है. गुप्त सूचना मिली थी कि पूरन चौधरी शहर पहुंचने वाला है. जिसके बाद डीएसपी ( हेड क्वार्टर वन) भोला प्रसाद और सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी की अगुवाई में पुलिस टीम का गठन पर छापामारी कर उसे गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार पूरन चौधरी ने स्वीकार किया कि मनप्रीत की हत्या में प्रयुक्त हथियार उसी ने राहुल व उसके साथियों को दी थी. उक्त हत्याकांड के बाद पूरन चौधरी राजस्थान और पंजाब में रह रहा था. राजस्थान में उसकी बहन का घर है. वह नाम बदलकर दीपक और सौरभ चौधरी के नाम से रहता था. गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा रहा है. गिरफ्तार पूरन चौधरी पर पश्चिम बंगाल में भी केस दर्ज है. पश्चिम बंगाल में पकड़े जाने पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी. गत 21 नवंबर 2023 को उसने अपनी पत्नी के मोबाइल से ट्रांसपोर्टर व बिल्डर श्याम सिंह से 50 लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी. उक्त मामले में एमजीएम थाना में केस दर्ज है. इसके गिरोह में कई सदस्य है.

हथियार सप्लाई का काम करता है पूरन

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार पूरन चौधरी हथियार सप्लाई का काम भी करता है. उसने राजस्थान में भी दीपक नामक युवक को पिस्तौल बेचा था. वह मुंगेर से हथियार मंगाने के बाद गिरोह के साथियों के जरिये हथियार अपने पास मंगवाता था.

पटना में ससुराल, कुछ दिन रहकर रांची में कराया इलाज

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार पूरन चौधरी ने आदित्यपुर की एक युवती से शादी की. लेकिन बीच में दोनों के बीच मनमुटाव हो गया. जिसके बाद पूरन की पत्नी पूरन को राजस्थान में छोड़ कर आदित्यपुर लौट गयी. जिसके बाद वह पटना चली गयी. पूरन उससे मिलने आदित्यपुर और पटना गया. पटना में रहने के बाद उसने रांची में इलाज भी कराया. उसके हाथ में गंभीर चोट लगी थी. पुलिस के अनुसार उसके गिरोह के कई लोग है. जो उसे रुपये उपलब्ध कराते थे. पुलिस को काफी दिनों से पूरन चौधरी की तलाश थी.

सोशल मीडिया पर पुलिस को दे रहा था चुनौती

गोलमुरी रामदेव बगान निवासी पूरन चौधरी शातिर बदमाश है. पूरन चौधरी अलग- अलग हथियार के साथ फोटो खिंचवाने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पुलिस को लगातार चुनौती दे रहा था. पूरन के अलावा उसका साथी दविंदर उर्फ आई लव पंजाब भी हथियार के साथ खुद की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करता था. पुलिस दविन्दर की तलाश में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें