Jamshedpur News : सोनारी दोमुहानी संगम स्थल के पास टुसू मेले में मुर्गा पाड़ा का उत्साहपूर्ण आयोजन

सोनारी दोमुहानी संगम स्थल के पास झारखंड सांस्कृतिक कला केंद्र द्वारा टुसू मेले के उपलक्ष्य पर मुर्गा पाड़ा का हो रहा आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 11:52 AM

जमशेदपुर:

झारखंड की सांस्कृतिक विविधता और परंपराओं का अद्भुत दृश्य टुसू मेले में देखने को मिलता है. इसी कड़ी में सोनारी के दोमुहानी संगम स्थल पर झारखंड सांस्कृतिक कला केंद्र की ओर से आयोजित टुसू मेला में रविवार को मुर्गा पाड़ा ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया. लाल-लाल, काला-काला, टोपी वाला-टोपी वाला, धोती वाला-धोती वाला जैसे परंपरागत कोलाहल और रोमांचक नारे मेले में चार चांद लगा रहे थे. हर ओर पाड़ा प्रेमियों की भीड़ व गीतों की धुन की गूंज माहौल को जीवंत कर रही थी. पाड़ा में लाल, सफेद और काले रंग के मुर्गे मुख्य आकर्षण रहे. पाड़ा प्रेमियों ने अपने पसंदीदा मुर्गों पर न्यूनतम 5,000 रुपये से लेकर 70-80 हजार रुपये तक के दांव लगाये. आयोजन में भाग लेने वाले लोग न केवल मनोरंजन के लिए आये थे, बल्कि दांव लगाकर अपनी किस्मत भी आजमाया. टुसू मेला और मुर्गा पाड़ा न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि यह झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न अंग भी है. पूरे जनवरी महीने में जगह-जगह इस तरह के आयोजन होते रहेंगे, जहां लोग अपनी परंपराओं से जुड़ने के साथ सामूहिक उल्लास में भाग लेंगे.

मुर्गा लड़ाने का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा

इन दिनों शहर और गांवों में पाड़ा प्रेमियों पर मुर्गा लड़ाने का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. आदित्यपुर के नवीन कुमार जैसे कई पाड़ा प्रेमी अपने शौक के लिए बड़े पैमाने पर भागीदारी कर रहे हैं. नवीन और उनके साथी पाड़ा प्रेमियों का एक समूह है, जो 8-9 मुर्गों को लेकर विभिन्न स्थानों पर आयोजित पाड़ा में भाग लेते हैं. पिछले दिनों उन्होंने बहरागोड़ा, चाकुलिया, चांडिल और रांची जैसे स्थानों पर पाड़ा में हिस्सा लिया. उनकी टीम ने अपने मुर्गों पर 2-3 लाख रुपये तक के दांव लगाये. जीत और हार इस खेल का हिस्सा है, लेकिन यह उनके लिए जुनून और उत्साह का स्रोत बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version