23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: डोहोरे टुसू पाेरोब में उमड़ा जनसैलाब, टुसू गीतों से गूंजा जमशेदपुर शहर

डोहोरे टुसू को लेकर जमशेदपुर में पहली बार विशाल शोभायात्रा निकाली गयी. इस मौके पर झारखंड के अलावा बंगाल, ओड़िशा और छत्तीसगढ़ से काफी संख्या में लोग शामिल हुए. इसको लेकर जमशेदपुर शहर में जाम की स्थिति रही. इससे पहले 31 दिसंबर, 2022 को धनबाद में डोहोरे टुसू का आयोजन हुआ.

Jharkhand News: जमशेदपुर में पहली बार डोहोरे टुसू का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डिमना चौक से साकची गोल चक्कर तक डोहोरे टुसू पर्व पर विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी. टुसू पर्व के अवसर पर आयोजित शोभायात्रा में झारखंड, बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ से काफी संख्या में मूल झारखंडी शामिल हुए. जिसमें कुड़मी जनजाति समुदाय की 95 प्रतिशत भागीदारी रही. इसके पहले 31 दिसंबर, 2022 को धनबाद में इसका आयोजन किया गया.

Undefined
Jharkhand news: डोहोरे टुसू पाेरोब में उमड़ा जनसैलाब, टुसू गीतों से गूंजा जमशेदपुर शहर 2

जमशेदपुर की शहरों पर उमड़ा जनसैलाब

डोहोरे टुसू में शामिल होने के लिए झारखंड के विभिन्न इलाकों से ढोल, नगाड़े टुसूृ,चौड़ल लेकर सांस्कृतिक नृत्य व गीत गाते हुए हजारों लोग डिमना चौक से लेकर साकची आम बगान तक पहुंचे. टुसू पर्व मूल रूप से कृषि प्रधान कुड़मी जनजाति द्वारा मनाया जाता है. कृषि कार्य में सहयोगी अन्य जाति और जनजाति भी इस पर्व को मनाते हैं.

टुसू शोभा यात्रा के कारण शहर में ट्रैफिक व्यवस्था ठप रहा

टुसू शोभा यात्रा के कारण शहर में यातायात व्यवस्था रविवार को पूरी तरह से ठप हो गया था. मानगो में पांच घंटे से अधिक का जाम लगा रहा. डिमना रोड, पारडीह रोड, पुरुलिया रोड, मानगो पुल, भुइयांडीह मार्ग, पुराना कोर्ट रोड, साकची आम बगान, साकची जुबिली पार्क रोड पर हजारों लोग चौड़ल, टुसू, धमसा लेकर चल रहे थे.

Also Read: लुधियाना, वैष्णो देवी जाने वाले के लिए खुशखबरी, झारखंड से चलने वाली इस ट्रेन का रोजाना हो सकता है परिचालन

ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था फेल रही

मंच के डोहोर टुसू पर आयोजित शोभायात्रा को लेकर मानगो पुलिस की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से फेल रही. मानगो ट्रैफिक और थाना स्तर के पदाधिकारी व पुलिसकर्मी ने वरीय अधिकारियों को भारी भीड़ की जानकारी नहीं दी. मानगो पुल के एक तरफ से शोभायात्रा शहर में प्रवेश कर रही थी, साकची से मानगो जाने वाले मार्ग में वाहन आमने-सामने फंस गये थे. वाहन चालक को एक फुट तक हिलने में डेढ़ घंटे का समय लग रहा था. भारी वाहन भी इस दौरान गांधी घाट की तरफ काफी संख्या में जाम फंसे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें