मेले में पुस्तक प्रेमियों की हर दिन बढ़ रही भीड़, माचिस आकार की गीता आकर्षण का केंद्र

मेले में पुस्तक प्रेमियों की हर दिन बढ़ रही भीड़, माचिस आकार की गीता आकर्षण का केंद्र

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 12:46 AM

जमशेदपुर. रबींद्र भवन परिसर स्थित पुस्तक मेले में पुस्तक प्रेमियों का फुटफॉल हर दिन बढ़ रहा है. टैगोर सोसाइटी के महासचिव आशीष चौधुरी ने बताया कि सोमवार को 2500 लोग मेले में आयें. अन्य पुस्तकों के साथ-साथ लोगों का ध्यान धार्मिक पुस्तकों पर भी जा रही है. ऐसे स्टॉल पर खासकर महिलाओं और बुजुर्गों की भीड़ देखी जा रही है. गीता प्रेस के तुलसी कृत रामचरितमानस 400 रुपये में मिल रही है. भगवत गीता की कीमत 400 रुपये है. मेले में गीता प्रेस की किताब पर छूट नहीं है. माचिस आकार की गीता : मेले में माचिस आकार की गीता आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. छोटी गीता रहने के बाद भी इसमें सभी 18 अध्याय हैं. इसके अलावा संपूर्ण चालीसा, गरुढ़ पुराण, व्रत एवं कथा, अलग-अलग चालीसा, सत्यनारायण व्रत कथा आदि की पुस्तकें भी मिल रही हैं. दो और 399 रुपये का हनुमान चालीसा : मेले में गीता प्रेस की छोटा हनुमान चालीसा केवल दो रुपये में मिल रहा है. जिसे थोक में खरीदा जा सकता है. वहीं एक अन्य स्टॉल पर श्री हनुमान चालीसा मिल रहा है. 103 पृष्ठ के इस चालीसा की कीमत 399 रुपये है. जो छूट के साथ 350 रुपये में मिल रहा है. यह पुस्तक स्पीकिंग टाइगर से आयी है. खासियत कुछ नहीं है. हर पृष्ठ में चालीसा का एक श्लोक है. वहीं बच्चे ग्लोब की दुनिया से गुजरना चाहते हैं. 202 नंबर ग्लोब की कीमत 200 रुपये और 2001 नंबर ग्लोब की कीमत 800 रुपये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version