हॉकी: 190 पटालियन बना चैंपियन
jamshedpur sports news. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, जमशेदपुर की ओर से नवल टाटा हॉकी एकेडमी, टेल्को में
जमशेदपुर. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, जमशेदपुर की ओर से नवल टाटा हॉकी एकेडमी, टेल्को में परिचालनिक बटालियन, ग्रुप केंद्र पर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 190 बटालियान की टीम विजेता 26 बटालियन की टीम उपविजेता रही. विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि जयदेव केसरी (पुलिस उप महानिरीक्षक, रेंज जमशेदपुर) ने बधाई दी. इस अवसर पर टाटा स्टील व टाटा मोटर्स के उच्च अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक प्रधान सह पुलिस उप महानिरीक्षक संजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर शहर के प्रतिभावान खिलाड़ी को भी सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है