Jamshedpur news. एमजीएम अस्पताल में चार साल से बंद है सीटी स्कैन मशीन, मरीजों को हो रही परेशानी

अस्पताल के अधीक्षक डॉ शिखा रानी ने विभाग को पत्र लिखकर गाइडलाइन मांगी

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 6:05 PM
an image

अस्पताल के अधीक्षक डॉ शिखा रानी ने विभाग को पत्र लिखकर गाइडलाइन मांगी

Jamshedpur news.

कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम का हमेशा से हाल बेहाल रहा है. इसका प्रभाव दूर दराज से आने वाले मरीजों और उनके परिजनों पर भी पड़ता है. अस्पताल में प्रतिदिन 10 से 12 मरीजों का सीटी स्कैन होता है. अस्पताल में लगी सीटी स्कैन मशीन लगभग चार साल से खराब पड़ी हुई है. इसके कारण इलाज कराने आने वाले मरीजों का सीटी स्कैन नहीं हो पा रहा है.इस अस्पताल पर ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इलाज कराने के लिए आते हैं. उनके पास इतना पैसा नहीं होता है कि वे बाहर से सीटी स्कैन करा सकें. अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन नहीं होने के कारण इसका सीधा फायदा प्राइवेट कंपनी को मिल रहा है और उसने पीपीपी मोड पर अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन को बैठा दिया है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसे लेकर कई बार टेंडर निकाला गया, लेकिन एक ही टेंडर पड़ने के कारण हर बार रद्द कर दिया जाता है. इसे लेकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ शिखा रानी ने विभाग को पत्र लिखकर गाइडलाइन मांगी है, ताकि सीटी स्कैन मशीन की खरीदारी हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version