वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
घर बैठे रुपये कमाने का लालच देकर साइबर अपराधियाें ने टेल्को की रहने वाली रिया कुमारी से 2.20 लाख रुपये की ठगी कर ली. इस मामले में रिया कुमारी ने साइबर थाना में साइबर अपराधी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. घटना 28 मार्च की है. दर्ज आवेदन के अनुसार मिली जानकारी 28 मार्च को उनके वाट्सएप पर एक कॉल आया. कॉल करने वाले साइबर अपराधी ने बताया कि वह गुगल रिव्यू कर रुपये कमा सकती हैं. इस दौरान वह उसे अपने झांसे में लेकर रिया के बैंक खाता का पूरा डिटेल मांग लिया. उस दिन रिव्यू के बदले कुछ रुपये भी दिये. अगले दिन उसे ट्रेडर्स के नाम पर 1000 से 1300 रुपये कमाने का लालच दिया. 1000 रुपये यूपीआइ के माध्यम से जमा करवाया. उसके बाद 3000 रुपये का लालच दिया. इस दौरान साइबर ठग ने रिया को रुपये भी वापस किया. इसके लालच में आ कर रिया ने ट्रेडिंग के 2.20 लाख रुपये यूपीआइ के माध्यम से भेज दिया. उसके बाद ठग ने उसका रुपया रोक दिया और एक टास्क दिया. रिया ने जब टास्क करने से मना किया, तो ठग ने दबाव बनाना शुरू कर दिया. फिर ठग ने कहा कि यूपीआइ के माध्यम से 2.56 लाख रुपये उसे और भेजना होगा. उसके बाद ही बारी-बारी से रुपये को लौटया जायेगा. इसके बाद रिया को ठगी का शिकार होने का शक हुआ. फिर उसने साइबर थाना में केस दर्ज कराया.