Cyber Crime : जमशेदपुर : झारखंड में साइबर अपराध का मामला थम नहीं रहा. एक की गुत्थी सुलझ नहीं रही कि दूसरी घटना को अंजाम दे दिया जा रहा है. जमशेदपुर में पेटीएम और गूगल पे के जरिए लोगों से रुपये ठगी करने वाले गिरोह के पांच सदस्य को साइबर थाना की पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सभी युवक 18 से 26 वर्ष के बीच के हैं.
गिरफ्तार युवकों में सिदगोड़ा पद्मा रोड 10 नंबर बस्ती क्वार्टर नंबर 254 बी का विकास कुमार तिवारी (20 वर्ष), गोलमुरी नामदा बस्ती ए ब्लॉक गुरुद्वारा के पास रहने वाले सविंदर सिंह (26 वर्ष), टेल्को रिवर व्यू इन्क्लेव प्रकाश नगर रोड नंबर एक का दिलप्रीत सिंह (21 वर्ष), गोलमुरी टुइलाडुंगरी ए ब्लॉक क्वार्टर नंबर 294-19 का रिषभ भारती (24 वर्ष) और प्रकाश नगर फेज- 2 नारायणी कॉम्प्लेक्स निवासी जगजीत सिंह गिल शामिल हैं.
गिरोह के सदस्य पिछले छह माह से ठगी कर रहे थे और महज दो माह में सवा दो करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन पेटीएम से कर चुके हैं. अब तक चार से पांच करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन कर चुके हैं.
Also Read: झारखंड के मैट्रिक व इंटर के विद्यार्थी इस एप से पढ़ेंगे ऑनलाइन, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे लॉन्च
जमशेदपुर के साथ-साथ देवघर में भी पुलिस ने साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. देवघर पुलिस ने जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापामारी कर 17 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. उन सभी के पास से 82 हजार रुपये नकद सहित 22 मोबाइल, 30 सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड और 2 दोपहिया वाहन बरामद किये हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra