साइबर अपराधियों ने डीटूएच रिचार्ज के नाम पर 10 हजार रुपये उड़ाये

साइबर अपराधियों ने डीटूएच रिचार्ज के नाम पर 10 हजार रुपये उड़ाये

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 9:26 PM
an image

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर : साइबर अपराधियों ने बिष्टुपुर एन रोड क्वार्टर नंबर 14 निवासी जगनेश सिंह को अपना शिकार बनाते हुए उनके बैंक खाते से 10 हजार रुपये की ठगी कर ली. जगनेश सिंह इसकी शिकायत करने के लिए बिष्टुपुर साइबर थाना गये, लेकिन दो लाख से कम रकम की ठगी के मामले में ऑन लाइन शिकायत करने और 1930 पर कॉल कर शिकायत करने की बात कह कर भेज दिया गया. घटना 20 दिसंबर की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जगनेश सिंह अपना डीटूएच रिचार्ज कराने के लिए नंबर सर्च कर रहे थे. उसी दौरान साइबर ठग ने उन्हें फोन कर बताया कि वह रिचार्ज सेंटर से बोल रहा है. और वह रिचार्ज करने वाला है. इसके बाद साइबर अपराधी ने उन्हें अपने झांसा में लिया और डीटूएच रिचार्ज के नाम पर टाटा स्टील के कर्मचारी जगनेश सिंह ने बताया कि उन्हें 20 दिसंबर की शाम को साइबर बदमाशों का कॉल आया था. हुआ यूं था कि उन्हें डीटीएच का रिचार्ज करना था. इसके लिए ही वे मोबाइल नंबर खोज रहे थे. इस बीच ही साइबर बदमाश ने फोन कर खुद को डीटीएच का रिचार्ज करने वाला बताकर 10 हजार रुपये उड़ा लिए. फिर जब उनके बैंक खाता से रुपये निकासी का एसएमएस आया तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ. इसके बाद उन्होंने जब फोन कर ठग गिरोह से बात करने की कोशिश की. लेकिन साइबर अपराधी का फोन नहीं कनेक्ट हो पाया. उसके बाद अगले दिन भी साइबर अपराधी ने उन्हें फोन कर ठगी करने का प्रयास किया. लेकिन पीड़ित ने उसका कोई फोन नहीं उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version