जमशेदपुर : शेयर ट्रेडिंग के नाम पर साइबर अपराधी ने तीन लोगों के बैंक खाता से 32.24 लाख रुपये उड़ाये
मानगो के राजमहल अपार्टमेंट के रहने वाले माे. कादिर खान और उनके बेटी के बैंक खाता से साइबर अपराधी ने शेयर मार्केट में रुपये इंवेस्ट करने के नाम पर कुल 5.71 लाख रुपये की निकासी कर ली.
जमशेदपुर : साइबर अपराधी इन दिनों अलग अलग ट्रेंड से लोगों के बैंक खाता से आसानी से रुपये की निकासी कर रहे है. 27 फरवरी को साइबर अपराधियों ने शहर के तीन अलग अलग लोगों के बैंक खाता से शेयर ट्रेडिंग में लाभ का झांसा देकर उनके बैंक खाते से लाखों रुपये की निकासी की है. साइबर अपराधी ने तीनों लोगों से ज्यादा रुपये कमाई करने का लालच दिया. प्रारंभ में रुपये जमा करने के बाद उन्हें तत्काल मुनाफा भी दिखाया. लेकिन वह रुपये खाता में नहीं गया.विजया गार्डेन , बिरसानगर के रहने वाले राकेश रौशन के बैंक खाता से साइबर अपराधियों ने बार बार में कुल 20,16,999 रुपये की निकासी कर ली. उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल पर शेयर ट्रेडिंग से संबंधित एक मैसेज आया. उसके बाद उन्हें वाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया. उसके बाद उसे ट्रेडिंग का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने उनके कोटक महिंद्रा बैंक खाता से 10 बार में कुल 20,16,999 रुपये की निकासी कर ली. वहीं बिष्टुपुर धातकीडीह मक्का अपार्टमेंट के रहने वाले सैयद शहजाद नदीम के बैंक खाता से ऑन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 6.36 लाख रुपये की निकासी कर ली. वहीं मानगो के राजमहल अपार्टमेंट के रहने वाले माे. कादिर खान और उनके बेटी के बैंक खाता से साइबर अपराधी ने शेयर मार्केट में रुपये इंवेस्ट करने के नाम पर कुल 5.71 लाख रुपये की निकासी कर ली. जब इन लोगों को रूपये की ठगी के बारे में जानकारी मिली तो सभी ने बारी बारी से साइबर थाना में केस दर्ज कराया है.