Jharkhand: बछेन्द्री पाल के साथ पर्वतारोही रहीं लीला को वारंटी बताकर ठगी का प्रयास, मांगे डेढ़ लाख

जमशेदपुर में साइबर ठगी का मामला सामने आया है. दरअसल, बछेन्द्री पाल के साथ पर्वतारोही रहीं लीला को वारंटी बता उसके चाचा से डेढ़ लाख रुपये की मांग की गयी. साथ ही चाचा को डराया-धमकाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 12, 2022 1:33 PM

Jamshedpur News: बछेन्द्री पाल के साथ पर्वतारोही रही लीला साहू को वारंटी बता उसके चाचा से डेढ़ लाख रुपये की मांग की गयी. लीला के चाचा को डराया गया कि अगर शीघ्र एकाउंट में पैसे जमा नहीं किये गये, तो कोर्ट से निकले वारंट के आधार पर लीला की गिरफ्तारी हो जायेगी. जब उसके चाचा से दिल्ली से फोन कर रहे साइबर ठग को बिष्टुपुर थाना पहुंचने बोला, तो उसने फोन काट दिया. सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे ठगी का प्रयास किया गया.

Also Read: Jharkhand News: लातेहार में हुए टाना भगतों के हंगामे पर झारखंड हाईकोर्ट गंभीर, 30 लोग गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार लीला साहू के चाचा बिष्टुपुर राम मंदिर के मैनेजर व कदमा शास्त्रीनगर निवासी मनमद राव के टेलीफोन पर ठग ने कहा ‘तुम्हारी भतीजी के खिलाफ कोर्ट से वारंट निकला है. पुलिस गिरफ्तार करने पहुंच रही है. जल्दी से अकाउंट में डेढ़ लाख रुपये डाल दो, वरना जेल जाना पड़ेगा’. मोबाइल पर यह बात सुन मनमद राव हैरान हो गये. मनमद राव ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. जांच करने पर पता चला कि उक्त मोबाइल नंबर दिल्ली का था.

Also Read: जमशेदपुर में QRT के जवानों की बैरक खंडहर में तब्दील, बारिश में भीग जाते हैं जवान

साइबर ठग मनमद राव को पुलिस केस का झांसा देकर रुपये की ठगी का प्रयास कर रहा था. फोन करने वाले ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया था. मनमद राव के अनुसार भतीजी लीला साहू बोल नहीं पाती है. उसके पति भी अच्छे से नहीं बोल पाते हैं. उनलोगों द्वारा कदमा में चाय दुकान चलाया जाता है. मनमद राव के अनुसार भतीजी के बैंक के खाते में मेरा भी मोबाइल नंबर दिया गया है. इस कारण बदमाश ने उसे फोन किया.

Next Article

Exit mobile version