Jamshedpur news. शंकर नेत्रालय में अपॉइंटमेंट लेने में कपाली के युवक से 95 हजार रुपये की साइबर ठगी

शंकर नेत्रालय में अपॉइंटमेंट कंफर्म होने का मैसेज आया, पर दो बार में कट गये 50 और 45 हजार रुपये

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 10:30 PM

Jamshedpur news.

कपाली कबीरनगर निवासी इसरारुल हक खान शनिवार को साइबर ठगी का शिकार हो गया. महज दो मिनट के भीतर साइबर अपराधी ने उनके खाते से दो किस्तों में 95 हजार रुपये की चपत लगा दी. जानकारी के अनुसार आइएच खान अपने एक रिश्तेदार के कहने पर शंकर नेत्रालय में अपॉइंटमेंट के लिए गुगल से हेल्पलाइन नंबर निकालकर फोन किया. उक्त नंबर पर फोन रिसीव करने वाले शख्स ने आइएच खान के फोन पर यूपीआइ स्कैनर भेजकर टोकन मनी पांच रुपये भेजने को कहा. जब पांच रुपये भेजा गया, तभी महज दो मिनट के अंदर 50 हजार रुपये और 45 हजार रुपये खाते से कट जाने का मैसेज प्राप्त हुआ. साथ ही शंकर नेत्रालय में अपॉइंटमेंट कंफर्म होने का मैसेज भी प्राप्त हुआ. इस मामले में आइएच खान ने साइबर थाना में लिखित शिकायत की, लेकिन साइबर थाना की पुलिस ने शिकायत नहीं लिया. इसके बाद आइएच खान ने बैंक को जानकारी देकर खाता बंद कराया.

साइबर थाना ने नहीं ली शिकायत, 1930 पर भी नहीं मिला रिस्पॉन्स

कपाली कबीरनगर निवासी इसरारुल हक खान ने बताया कि खाता से 95 हजार रुपये निकासी के बाद मामले की शिकायत करने बिष्टुपुर साइबर थाना गये, लेकिन वहां मौजूद पुलिस अधिकारी ने शिकायत नहीं ली. उन्होंने डायल 1930 या ऑनलाइन शिकायत करने की बात कही. मैंने 1930 पर कई बार डायल किया, लेकिन रिस्पॉन्स नहीं मिला. इसके बाद साइबर कैफे में भी ऑनलाइन शिकायत करने गया, लेकिन नहीं हो सका. इसके बाद देर शाम कपाली ओपी में शिकायत की.

रहे सतर्क, फंसाने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपना रहे साइबर गिरोह

साइबर गिरोह के सदस्य अलग-अलग हथकंडे अपनाकर लोगों को जाल में फंसाते हैं. लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. साइबर गिरोह के सदस्य इंटरनेट पर अलग-अलग कंपनी के फर्जी साइट से लोगों को जाल में फंसा रहे हैं. इसके अलावा बैंक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, कस्टम अधिकारी, आर्मी जवान बनकर भी झांसा दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version