12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर ठगों ने डॉक्टर साहब को लगाया 13 लाख रुपये का चूना, केस दर्ज

गुगल से कस्टमर केयर नंबर निकाल कर किया कॉल, ठग ने उड़ाये 12,79,317 रुपये

गुगल से कस्टमर केयर का नंबर निकाल कर कॉल करना पड़ा भारी, अकाउंट कर दिया साफ

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

साइबर अपराधी दिन प्रतिदिन लोगों के बैंक खाते से रुपये उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. साइबर अपराधियों ने कदमा हाउसिंग कॉलोनी के रहने वाले फिजियोथेरेपी के डाॅक्टर अजीत कुमार के बैंक खाता से 12,79,317 रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में डाॅ अजीत कुमार ने साइबर थाना बिष्टुपुर में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार डाॅ अजीत ने अमेजन कंपनी से कोई सामान मंगवाया था. लेकिन कुछ परेशानी होने के कारण उन्होंने कस्टमर केयर पर कॉल किया. कॉल करने के पूर्व उन्होंने गुगल पर अमेजन कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर लेकर कॉल किया. लेकिन वह नंबर कस्टमर केयर का न होकर ठग गिरोह का था. उसके बाद ठग गिरोह ने उन्हें अपने झांसे में ले लिया. उसने डाॅ अजीत को लिंक भेज कर अपने मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड कराया. जब उन्होंने ऐप को डाउन लोड कर लिया, तो साइबर ठग ने उनके खाता और पास वर्ड का पूरा विवरण ऐप के माध्यम से प्राप्त कर लिया. उसके बाद साइबर ठगों ने उनके बैंक खाता से 12,79,317 रुपये की निकासी कर ली. जब उनके मोबाइल पर रुपये निकासी के एसएमएस आने लगे तो उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ. इसके बाद वह साइबर थाना पहुंचकर कर इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

——————-

इन बातों का रखे ध्यान :

– ठगी होने पर फौरन 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं.

– किसी भी तरह के ऑफर के लालच में ना आएं

– अनजान व्यक्ति से फोन पर बात कर उसके बहकावे में ना आएं

– अच्छी तरह जांच करने के बाद ही किसी भी बैंक खाते में राशि डालें.

– फेसबुक, ट्विटर आइडी का पासवर्ड स्ट्रांग रखें, सरल पासवर्ड न रखें.

– कोई रुपयों की मांग करता है, तो पहले जांच लें या मैसेज करने वाले से फोन पर संपर्क करें.

– बैंक कर्मचारी कभी भी फोन पर डिटेल्स नहीं मांगते हैं. इस बात का ध्यान रखें.

– गुगल से कोई भी नंबर लेकर फोन न करें.

– फोन पर किसी भी प्रकार की ट्रेडिंग या रुपये कमाने का काम न करें.

– ओटीपी व पासवर्ड शेयर न करें.

– किसी के कहने पर फोन पर कोई भी ऐप इंस्टॉल न करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें