16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : भ्रम में नहीं रहे सिलिंडर ही कमल और कमल ही सिलिंडर है : सरयू राय

जमशेदपुर पश्चिम से एनडीए प्रत्याशी ने जनसंपर्क अभियान के तहत कई क्षेत्रों का किया दौरा

जमशेदपुर पश्चिम से एनडीए प्रत्याशी ने जनसंपर्क अभियान के तहत कई क्षेत्रों का किया दौरा

Jamshedpur News :

जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी सरयू राय ने रविवार को व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों से कहा कि वे किसी भ्रम में न पड़ें. इस चुनाव में कमल ही सिलिंडर है और सिलिंडर ही कमल है. कदमा के शास्त्रीनगर और रानीकुदर से अपनी पदयात्रा की शुरुआत करते हुए श्री राय कई क्षेत्रों में गये. कदमा के रामनगर में उन्होंने लोगों से मुलाकात कर पानी की उपलब्धता, साफ-सफाई आदि के बारे में जानकारी ली. वे भाटिया बस्ती भी गये. वहां विगत दिनों एक परिवार में हादसा हो गया था. वह परिजनों को ढांढ़स बंधाने वहां पहुंचे. यहां से वह साकची के शिवपुरी कॉलोनी पहुंचे. इसके बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के घोड़ाबांधा स्थित आवास पर पहुंचे. यहां श्री मुंडा की तरफ से काली पूजा का भोग वितरण का आयोजन किया गया था. भोग ग्रहण करने के बाद श्री राय सोनारी के गांधी रोड में जनसंपर्क किया. सोनारी के ही बच्चा सिंह बस्ती तथा बलराम बस्ती में भी गये. वे गुदड़ी बाजार सिनेमा मैदान भांगड़ समिति द्वारा आयोजित आरती में भी शामिल हुए. शाम में न्यू सीपी क्लब में उन्होंने विभिन्न समुदायों के लोगों के साथ बैठक की. सोनारी में ही उन्होंने खूंटाडीह में आयोजित भजन संध्या में भी हिस्सा लिया. इसके बाद तरूण संघ, सोनारी में श्री राय ने बंगाली समाज के लोगों के साथ बैठक की. इसके बाद श्री राय सोनारी और मानगो में दो स्थानों पर आयोजित चित्रगुप्त पूजा से संबंधित आयोजनों में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें